ट्रैवल टिप्स : गोवा जा रहे हैं पहली बार, तो इन टिप्स से ट्रिप बन जाएगी और भी मजेदार

सोने ओर कीमती गहनों को घर पर ही रखकर आएं. मन हो तो सस्ती और हल्की जंक जूलरी पहन सकते हैं.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 04:22 PM (IST)
ट्रैवल टिप्स : गोवा जा रहे हैं पहली बार, तो इन टिप्स से ट्रिप बन जाएगी और भी मजेदार
ट्रैवल टिप्स : गोवा जा रहे हैं पहली बार, तो इन टिप्स से ट्रिप बन जाएगी और भी मजेदार

हम में से ज्यादातर लोग गोवा घूमने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन साल के आखिर तक आते-आते किसी न किसी वजह से प्लानिंग फ्लॉप हो जाती है. अगर आप भी अभी तक गोवा नहीं गए हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी गोवा ट्रिप और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं. 

गोवा जा रहे हैं तो जाहिर-सी बात है आप बीच पर जरूर जाएंगे. ऐसे में सनस्क्रीन रखना न भूलें. अगर भूल भी जाएं तो बीच पर पहुंचने से पहले ही खरीद लें. 

आपने अपने बैग में चेक करें कि सनग्लासेज और हैट रखी है या नहीं. 

अपने साथ कपड़े और जूते-चप्पल ध्यान से रख लें. बीच पर घूमने के लिए अलग और बाजार में घूमने के लिए आपके पास अलग-अलग जूते-चप्पल और कपड़े होने चाहिए. 

सोने ओर कीमती गहनों को घर पर ही रखकर आएं. मन हो तो सस्ती और हल्की जंक जूलरी पहन सकते हैं. 

बहुत अधिक कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं. कार्ड कैरी करना कहीं ज्यादा सेफ होगा. 

पानी पीते रहें. शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. 

अगर आप ड्रिंक कर रहे हैं तो आपको अपनी लिमिट पता होनी चाहिए.

बीच पर लाइफगार्ड की बातों को नजरअंदाज न करें.

chat bot
आपका साथी