लहरों के साथ करनी है मस्‍ती और शरारत तो चले आइए ऋषिकेश

अगर आप अपनी छुट्टियों को एडवेंचरस बनाना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक परफेक्‍ट ऑप्‍शन है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज कर ट्रिप का मज़ा ले सकते हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 04 Apr 2017 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Apr 2017 10:21 AM (IST)
लहरों के साथ करनी है मस्‍ती और शरारत तो चले आइए ऋषिकेश
लहरों के साथ करनी है मस्‍ती और शरारत तो चले आइए ऋषिकेश

यंगस्टर्स में रिवर राफ्टिंग को लेकर खासा क्रेज रहता है। पिछले 10-15 सालों में राफ्टिंग एडवेंचर का गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब अगर आप भी इस एडवेंचर का लुत्‍फ उठाना चाहता हैं तो पैकिंग करने से पहले इससे जुड़े बेसिक्स को भी जान लें। इससे आपका ट्रिप प्‍लान करना आसान हो जाएगा।

करें सही राफ्टिंग का चयन
आप कितने एडवेंचरस हैं, यह आपके राफ्टिंग के टाइप से पता चल सकेगा। राफ्टिंग दो तरह से की जाती हैं, जानें।
1- व्हाइट वॉटर राफ्टिंग : व्हाइट राफ्टिंग में पानी की तेज लहरें जब चट्टानों या पत्थरों से टकराती हैं तो इससे उठने वाला उफान पानी को सफेद बना देता है।
2- ब्लैक वॉटर राफ्टिंग : कम उफान और जहां नदी की लहरें कम हों तो उसे ब्लैक वॉटर राफ्टिंग का नाम दिया गया है।

राफ्टिंग  बोट का मजा
ऋषिकेश पहुंचकर आप डिस्टेंस के अनुसार राफ्टिंग बोट बुक करवा सकते हैं।
- ब्रह्मपुरी से रामझूला तक 3 घंटे में 12 किमी. के हिसाब से
- शिवपुरी से रामझूला तक 4 घंटे में 18 किमी.
- मैरी ड्राइव से रामझूला तक 6 घंटे 27 किमी.
- कौडियाल से रामझूला तक पूरे दिन के लिए 36 किमी.

बंजी जंपिंग पॉइंट
रामझूला से ठीक पहले राफ्ट को किनारे लगाया जाता है। यहां पर पहाड़ों से एक झरना गंगा नदी में आकर मिलता है, यहीं पर बंजी जंपिंग पॉइंट है।



घूमने का सही मौसम
राफ्टिंग का प्लान बना रहे हैं तो नवंबर से फरवरी और मार्च से जून तक का समय बेहतर है। ये महीने राफ्टिंग के लिए बेहतरीन होते हैं।

देखें राम-लक्ष्मण झूला
जब ऋषिकेश गए हैं तो हवा में झूलता और लहराता लक्ष्मण झूला देखना बिलकुल न भूलें। यह करीब 5 किमी. लंबा है। यह पुल पर्यटकों को रोमांचित कर देता है। यह पुल मोटे रस्सों से बना है जो हवा में लहराता रहता है। राम झूला आपको ठीक शिवानंद आश्रम पर बना दिखेगा।

रेत में खेलें बैडमिंटन
शिवपुरी में आकर आप गांव और जंगल दोनों का मज़ा ले सकेंगे। यहां रेत में बैडमिंटन और वॉलीबॉल का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा यहां ट्रेकिंग भी की जाती है।

ऑनलाइन बुकिंग
रिवर राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। वैसे सबसे अच्छा है, ऋषिकेश पहुंच कर एजेंट से संपर्क करें। यह पैकेज थोड़ा सस्ता और अच्छा रहता है। बता दें कि मानसून सीज़न में राफ्टिंग बंद रहती है। इस मौसम में भूलकर भी न जाएं।

टिप्‍स
- राफ्टिंग का मज़ा ग्रुप में ही आता है। इस दौरान लाइफ जैकेट और हेलमेट जरूर पहनें।
- इस दौरान ड्रेस का फैब्रिक सिंथेटिक होना चाहिए। वैसे टी-शर्ट या स्विम वेयर का चुनाव अच्‍छा रहेगा।
- राफ्टिंग करते वक्‍त त्‍वचा की देखभाल के लिए सनस्‍क्रीन लगाएं।
- सनग्‍लासेज, फर्स्‍ट एड-किट, रेस्‍क्‍यू बैग साथ लेकर जाएं।
- गाइड की मौजूदगी में ही राफ्टिंग का मजा लें।

गीतांजलि

यह भी पढ़ें: वाइल्‍डलाइफ का लेना है रोमांच तो ये जगहें कर रही हैं इंतजार
 

chat bot
आपका साथी