जरूरत के हर एक सामान की करें बजट में खरीददारी बैंगलुरू के इन 5 मार्केट्स से

बैंगलुरू के मशहूर मार्केट्स जहां से कर सकते हैं आप अच्छी चीज़ों की खरीददारी वो भी अपने बजट में।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 05:24 PM (IST)
जरूरत के हर एक सामान की करें बजट में खरीददारी बैंगलुरू के इन 5 मार्केट्स से
जरूरत के हर एक सामान की करें बजट में खरीददारी बैंगलुरू के इन 5 मार्केट्स से

सिलिकन वैली ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर बैंगलुरू को वैसे आईटी हब के तौर पर भी जाना जाता है। जो घूमने-फिरने के लिए काफी अच्छी जगह है। ट्रेकिंग से लेकर एडवेंचर हर तरह का एक्सपीरियंस यहां आकर लिया जा सकता है। इसके अलावा बैंगलुरु स्ट्रीट शॉपिंग के लिए भी मशहूर है। जहां से आप फैशनेबल आइटम्स की खरीददारी बजट में कर सकते हैं।

कमर्शियल स्ट्रीट

बैंगलुरु की बहुत ही मशहूर मार्केट है। जहां से आप स्ट्रीट शॉपिंग कर सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के कपड़ों से लेकर जूलरी, फुटवेयर्स, स्पोर्ट्स गुड्स हर एक की शॉपिंग यहां से बजट में की जा सकती है। दिन हो या रात, यहां लोगों की भीड़ रहती है एक समान। हां लेकिन शॉपिंग के दौरान आपको काफी पैदल चलना पड़ेगा। इन सबके अलावा एशियाटिक ऑर्ट एंड क्रॉफ्ट्स, गिफ्ट आइटम्स, रेडीमेड साड़ी-ब्लाउज़, जूलरी स्ट्रीट और वेस्टर्न वेयर्स की खरीदादारी के लिए भी ये मार्केट है बेस्ट।

चीकपेट

बैंगलुरु का चीकपेट भी ऐसा ही दूसरी एडवेंचरस शॉपिंग स्ट्रीट है। जो खासतौर से सिल्क साड़ियों के लिए जाना जाता है। अच्छी क्वालिटी की साड़ियों और ड्रेस मैटेरियल की शॉपिंग करनी हो तो इस मार्केट का रुख करें। इसके अलावा यहां का राजा मार्केट गोल्ड और सिल्वर जूलरी के लिए मशहूर है। पास में ही स्थित बालपेट से आप खूबसूरत चूड़ियां खरीद सकते हैं और नागरथापेट से म्यूज़िकल इन्ट्रमेंट्स। पतली-पतली गलियों को देखकर एक बारगी आपका जाने का मन नहीं करेगा लेकिन एक बार इसमें घुस गए तो बिना शॉपिंग किए यहां से जा पाना मुश्किल है।

जयनगर ब्लॉक

बैंगलुरु के मेन बस स्टैंड के विपरीत जो जगह नज़र आए वो है जयनगर ब्लॉक, जो है शॉपिंग का बेहतरीन अड्डा। अगर आप पहली बार यहां आ रहे हैं तो यहां की भीड़ और छोटी दुकानें आपको पसंद नहीं आएंगी लेकिन यहां एक्स्प्लोर करने के लिए काफी कुछ है। घरेलू सामान हो, किचन के मसाले, फूल, मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन, खिलौने, फुटवेयर्स यहां मिलेगी हर एक चीज़। इतना ही नहीं शॉपिंग के बाद थकान को दूर करने के लिए यहां आसपास खाने की भी कई सारी दुकानें हैं।

ब्रिगेड रोड

सिटी मार्केट से 3 किमी दूर स्थित ये मार्केट एमजी रोड और रेज़ीडेंसी के बीच है। जहां जरूरत का हर एक सामान बजट में अवेलेबल है। जो आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बनाता है और भी खास। सड़कों के किनारे कपड़ों, फुटवेयर्स, जूलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्रांडेड शोरूम हैं। यहां से आप स्टाइलिश टॉप्स, ड्रेसेज़, टी-शर्ट्स, घड़ियां सभी अफोर्डेबल कीमतों पर खरीद सकते हैं।

दुबई प्लाज़ा

रेंट हाउस रोड पर स्थित ये मार्केट यंगस्टर्स की फेवरेट है। यहां आप कम पैसों में खूब सारी खरीददारी कर सकते हैं। हां लेकिन चीज़ों को खरीदादारी जरा ध्यान से करें क्योंकि यहां डिफेक्टेड आइटम्स भी मिलते हैं।

chat bot
आपका साथी