ताकि यात्रा के दौरान भी आपकी स्किन करे ग्‍लो, ये 5 टिप्‍स करें फॉलो

ट्रैवेल‍िंग के दौरान त्‍वचा काफी मुरझा जाती है। जबक‍ि यह वह समय होता है जब फ्रेश दिखना ज्‍यादा जरूरी होता है। ऐसे में यात्रा के दौरान स्‍क‍िन ग्‍लो के लि‍ए अपनाएं ये ट‍िप्‍स...

By shweta.mishraEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 01:20 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:29 PM (IST)
ताकि यात्रा के दौरान भी आपकी स्किन करे ग्‍लो, ये 5 टिप्‍स करें फॉलो
ताकि यात्रा के दौरान भी आपकी स्किन करे ग्‍लो, ये 5 टिप्‍स करें फॉलो

बैग में साथ रखें ये आइटम 

यात्रा के दौरान एक बैग में माइस्‍चराइजर, लिप बाम, लिप ग्‍लॉस आद‍ि रखना जरूरी होता है। ज‍िससे समय-समय पर जरूरत के मुताबि‍क इसका इस्‍तेमाल क‍िया जा सके। ताजगी द‍िखेगी।  

अच्‍छी नींद से फ्रेश द‍िखेंगे

इतना ही नहीं यात्रा के दौरान भरपूर नींद लेना भी जरूरी होता है। जब नींद पूरी रहती है चेहरा और आखें ख‍िले रहेंगे। इस दौरान अंडर आई क्रीम लगा कर आप खुद को फ्रेश रख सकते हैं। 


चेहरे को साफ पानी से धोएं

यात्रा के दौरान चेहरे पर अक्‍सर धूल, म‍िट्टी जम जाती है। इसके छोटे-छोटे कण दि‍खाई नहीं देते हैं। ऐसे में कोशि‍श करें कि‍ द‍िन में कई बार चेहरे को साफ और ठंडे पानी से धोते रहें। 


फाउंडेशन पाउडर न लगाएं

टैवेल‍ के समय चेहरे पर एक्‍स्‍ट्रा फाउंडेशन और पाउडर न लगाएं। इससे चेहरे पर पसीने के साथ न‍िशान बन जाते हैं। ऐसे में अगर ज्‍यादा जरूरी है तो फ‍िर फाउंडेशन की जगह पर क्रीम लगाएं। 

ट‍ि‍श्‍यू या कॉटन का इस्‍तेमाल

यात्रा के दौरान अक्‍सर मौसम और त्‍वचा में तालमेल न होने से चेहरे पर ऑयल और दाने द‍िखने लगते हैं। ऐसे में उस समय चेहरे को पोछ़ने में कपड़े का नहीं ट‍ि‍श्‍यू या कॉटन का इस्‍तेमाल करें। 

chat bot
आपका साथी