कम्फर्टेबल और मजेदार रोड ट्रिप के लिए इन जरुरी चीज़ों को हमेशा रखें साथ

किसी भी सफर का मजा और दुगुना हो जाता है जब उसमें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। तो ऐसे ही यादगार सफर के लिए आज जानेंगे किन चीज़ों की करें पैकिंग अगर आप रोड ट्रिप का कर रहे हैं प्लान।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 02:41 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 02:41 PM (IST)
कम्फर्टेबल और मजेदार रोड ट्रिप के लिए इन जरुरी चीज़ों को हमेशा रखें साथ
कम्फर्टेबल और मजेदार रोड ट्रिप के लिए इन जरुरी चीज़ों को हमेशा रखें साथ

एडवेंचरस रोड ट्रिप का प्लान कर रहें हैं तो बेहतर होगा कि कपड़ों के अलावा कुछ और दूसरी जरूरी चीज़ों की पैकिंग कर लें जो सफर में आपके कम्फर्ट को भी बनाए रखने का काम करते हैं। जानते हैं क्या है ये जरूरी चीज़ें।  बैगपैक

रोड ट्रिप बेशक आप कार या बाइक से प्लान करते हैं तो बहुत बड़ा बैग साथ कैरी करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं। छोटा बैगपैक काफी है जरूरत भर का सामान साथ रखने के लिए। बैगपैक चुनते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वो हर तरह के मौसम की मार झेल सके। छोटे-छोटे पॉकेट्स का फायदा ये होता है कि इसमें आप फुटवेयर्स से लेकर टॉयलेटरी हर एक चीज़ को अलग और सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं। 

पर्सनल केयर किट

रोड ट्रिप पर हाइजीन का ध्यान रखना भी बहुत ही जरूरी होता है इसके लिए अपने साथ पर्सनल केयर किट जरूर साथ लेकर चलें। क्योंकि रोड ट्रिप में धूप, धूल और पॉल्यूशन से सामना बहुत ही आम है। ऐसे में खुद को बीमारी से दूर रखने के लिए किट में सोप, लिक्विड हैंडवॉश, टॉवल जैसी चीज़ें कैरी करें। 

हाइड्रेशन

मौसम कोई भी हो रोड ट्रिप में बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन इसके लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि आप बार-बार पानी ही पीते रहें। फ्लेवर्ड, बटरमिल्क जैसे और भी दूसरे तरह के ड्रिंक्स हैं जो बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ ही उसकी एनर्जी को भी बनाए रखने का काम करते हैं। 

इंश्योरेंस

ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में सोचना और बातें करना वक्त की बर्बादी लगता है लेकिन इसकी अहमियत बहुत ही कम लोग जानते हैं। वक्त और सिचुएशन का कोई भरोसा नहीं होता। खुद का ही नहीं सभी कीमती सामानों जैसे फोन, लैपटॉप, वॉलेट, क्रेडिट/डेबिट सारे कार्ड्स भी इन्श्योरड रहेंगे तो सामान गुम या चोरी हो जाने में बहुत ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।

चॉर्जर और पावरबैंक

रोड ट्रिप में फोन या कैमरा चार्ज करना पॉसिबल नहीं होता। इसका सिर्फ एक ही उपाय है वो है पावर बैंक के जरिए। जिससे आप एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।  

इमरजेंसी और फर्स्ट एड किट

किसी भी ट्रिप पर जा रहे हों अपने साथ फर्स्ट एड किट जरूर कैरी करें। पेट, सिरदर्द, बुखार, सर्दी-जुकाम की दवाइयों की जरूरत ज्यादातर ट्रिप्स में पड़ती है। इसके अलावा रेट कोट, टॉर्च, बैटरी बूस्टर केबल, व्हीसल ट्रैकिंग, बीच वेकेशन हर एक जगह काम आती ही हैं।          

chat bot
आपका साथी