पितृपक्ष के मौके पर श्रद्धालुओं को खास टूर पैकेज दे रहा है बिहार टूरिज्म

बिहार टूरिज्म की ओर से पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को मिल रहा है खास टूर पैकेज। जिसके तहत आप आराम से गया पहुंचकर पिंडदान कर सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 03:50 PM (IST)
पितृपक्ष के मौके पर श्रद्धालुओं को खास टूर पैकेज दे रहा है बिहार टूरिज्म
पितृपक्ष के मौके पर श्रद्धालुओं को खास टूर पैकेज दे रहा है बिहार टूरिज्म

गया में 23 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिहार राज्य पर्यटन निगम खास तरह का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। 

पिंडदान के लिए भारत ही नहीं विदेशों से भी हजारों की संख्या में लोग गया पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि पिंडदान करने से पू्र्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। इस खास टूर की बुकिंग आप ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप विदेश में है तो साइट पर ई-पिंडदान की सुविधा भी अवेलेबल है। इसमें विधिवत पंडित पिंडदान करेंगे जिसका वीडियो बनाकर आपको भेज दिया जाएगा। इसका चार्ज 18000 रूपए है। चार अलग-अलग तरह के पैकेज शामिल हैं इसमें।

5 अलग-अलग तरह के टूर पैकेज हैं इसमें शामिल

पटना-पुनपुन-गया-पटना

ट्रैवलिंग से लेकर फूड और पिंडदान के लिए एक व्यक्ति का खर्च 10,000 रूपए, दो व्यक्ति के लिए 10,500 रूपए और 4 लोगों के लिए 18,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

पटना-पुनपुन-गया-बोधगया-नालंदा-राजगीर-पटना

इसमें पैकेज का खर्चा 12,000 प्रति व्यक्ति है। दो लोगों के लिए 15,500 और चार लोगों के लिए 24,800 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

गया से गया (एक दिन)

इसमें प्रति व्यक्ति का खर्च 7000 रूपए है। दो व्यक्ति के लिए 10000 रुपए और चार व्यक्ति के लिए 15000 देने पड़ेंगे।

गया से गया (दो दिन, एक रात)

अगर आप इस पैकेज को लेना चाह रहे हैं तो इसमें एक व्यक्ति के लिए 11,500 रुपए, दो के लिए 15,000 रुपए और 4 व्यक्ति के लिए 22,500 रुपए देने पड़ेगे।

गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा-गया

एक व्यक्ति के लिए 11,200 रूपए, दो व्यक्ति के लिए 15,500 और 4 व्यक्ति के लिए 24,500 रुपए खर्च देने होंगे।

chat bot
आपका साथी