इस हिल स्टेशन पर आती है भीनी-भीनी कॉफी की महक, सर्दियां हैं घूमने का बेस्ट टाइम

एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के अलावा अरकु घाटी यहां कॉफी बागानों के लिए भी मशहूर है. ताजे कॉफी बीन्स की सुगंध अराकू की पूरी हवा में है.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 01:01 PM (IST)
इस हिल स्टेशन पर आती है भीनी-भीनी कॉफी की महक, सर्दियां हैं घूमने का बेस्ट टाइम
इस हिल स्टेशन पर आती है भीनी-भीनी कॉफी की महक, सर्दियां हैं घूमने का बेस्ट टाइम

आप इन सर्दियों में अगर अभी तक कहीं घूमने को नहीं गए, तो हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो हिल स्टेशन के तौर पर ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन खूबसूरती के मामले में शिमला, मसूरी, मनाली जैसे पॉपुलर हिल स्टेशन्स से कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं, आंध्र प्रदेश, विशाखापट्टनम अराकू घाटी की. जहां आपको अपनी छुट्टियां खास बनाने के लिए सबकुछ मिलेगा. 

खूबसूरत हिल स्टेशन के साथ चाय के बागान 

एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के अलावा  अरकु घाटी यहां कॉफी बागानों के लिए भी मशहूर है. ताजे कॉफी बीन्स की सुगंध अराकू की पूरी हवा में है. आपको यहां घूमने-फिरने की बेहतरीन डेस्टिनेशन्स के साथ कॉफी की भीनी-भीनी महक भी मिलेगी. इसके अलावा अरकु घाटी विजाग शहर से 114 किलोमीटर की दूरी पर है जो उड़ीसा की सीमा के बहुत करीब है. घाटी अनंतगिरी और संकरीमेट्टा आरक्षित वन का दावा करती है, जो अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाने जाते हैं. घाटी रक्तकोंडा, चितामोगोंडी,गलीकोंडा और संकरीमेट्टा के पहाड़ों से घिरी हुई है. गलीकोंडा पहाड़ी को आंध्र प्रदेश के राज्य में सबसे ऊंची पहाड़ी का दर्जा मिला हुआ है.

 

कैसे पहुंचे

ये हिल स्टेशन अच्छी सड़कों और अच्छे रेल नेटवर्क के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ा है. यहां दो रेलवे स्टेशन हैं, एक अरकु में और दूसरा अरकु घाटी में. आप यहां ट्रेन या फ्लाइट के माध्यम से पहुंच सकते हैं. 

कब जाएं 

सर्दियों के महीनों के दौरान, कोई भी पैदल लम्बी यात्रा, रैपेल और ट्रेकिंग जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं, इसलिए नवम्बर से फरवरी सबसे बेस्ट समय है. 

chat bot
आपका साथी