Women’s Day 2021: उम्र के साथ इन 5 बातों को दिल पर न लगाएं और खुलकर जीना सीखें

Women’s Day 2021 शायद इसी को ज़िंदगी कहते हैं उतार-चढ़ाव से भरी। और ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं बल्कि सभी के साथ होता है। किसी की भी ज़िंदगी एक जैसी नहीं होती। सभी को इन उतार-चढ़ाव से गुज़रना होता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 12:32 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 12:32 PM (IST)
Women’s Day 2021: उम्र के साथ इन 5 बातों को दिल पर न लगाएं और खुलकर जीना सीखें
Women’s Day 2021: उम्र के साथ इन बातों को दिल पर न लगाएं और खुलकर जीना सीखें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Women’s Day 2021: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे हमें ज़िंदगी इस सफर में कई तरह के अनुभव कराती जाती है। आपको कई चुनौतियों से गुज़रना पढ़ता है, तो कई बार ज़िंदगी आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आती है। 

शायद इसी को ज़िंदगी कहते हैं, उतार-चढ़ाव से भरी। और ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं, बल्कि सभी के साथ होता है। किसी की भी ज़िंदगी एक जैसी नहीं होती। सभी को इन उतार-चढ़ाव से गुज़रना होता है। हमारा इस पर कोई कंट्रोल नहीं, इसलिए ज़रूरी है कि हम अच्छे-बुरे दोनों अनुभवों से कुछ सीखें लेकिन उन्हें दिल पर न लें और ज़िंदगी को खुल कर खुशी से जिएं।

हर साल आज ही के दिन यानी 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। हालांकि, इस बात से सभी सेहत होंगे कि महिलाओं को एक दिन बल्कि हर दिन प्यार और एहमियत देने की ज़रूरत है। तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो आपके काम आ सकती हैं। 

लड़कियां और कम उम्र 

आमतौर पर ये धारणा है कि लड़िकयों की उम्र ज़िंदगी में कई चीज़ों के लिए मायने रखती है। लेकिन सही मायनों में ये सिर्फ एक धारणा ही है, उम्र सब की बढ़ती है, फिर चाहे पुरुष हो या महिला। आप किसी भी उम्र में कुछ भी हासिल कर सकती हैं। बस हौसला रखना होगा। इसलिए उम्र को लेकर परेशान न हों, इस वक्त को जिएं क्योंकि ये उम्र भी वापस लौट कर नहीं आएगी। 

तानें और मज़ाक 

किसी का भी मज़ाक उड़ाना या उसे तानें देना शायद दुनिया का सबसे आसान काम है। खासतौर पर जो लड़कियां मेहनत कर ज़िंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, उन्हें कई ऐसे लोग मिलते हैं, जो उनका हौसला कम करने के लिए तानें मारते हैं या उनका मज़ाक उड़ाते हैं। ऐसे लोगों की बातें दिल पर म लें, क्योंकि ऐसा करने से आप उनका मकसद पूरी कर देंगी, बल्कि इग्मोर करें। अगर वे आपके मुंह पर कुछ कहते हैं, तो उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद करें।

त्वचा और बालों को लेकर टेंशन

उम्र के साथ आपकी त्वचा और बाल भी बदलाव के दौर से गुज़रते हैं। इसे देख निराश होने की ज़रूरत नहीं है। आप योग करें, ध्यान करें, वर्कआउट करें और अच्छा खाएं, तो आपकी त्वचा हमेशा स्वस्थ बनी रहेगी। फिर चाहे त्वचा पर झुर्रियां आ जाएं, लेकिन ग्लो रहेगा। 

बुरी यादों को दिमाग़ में जगह न दें

यादें, एक ऐसी चीज़ है जो एक इंसान के साथ ज़िंदगी भर रहती हैं। फिर चाहे वे अच्छी हों या बुरी। अच्छी बातों को याद कर हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, लेकिन वहीं बुरी यादें हमारा सुकून एक बार फिर छीनने लगती हैं। इसलिए बुरी बातों को याद ही क्यों करना। आज में जीना सीखें, आच्छी यादों को गले से लगाएं और बुरी को बिल्कुल जगह न दें। 

करियर 

ज़िंदगी में आगे बढ़ना और अपने पैरों पर खड़े होना जितना ज़रूरी लड़कों के लिए है, उतना ही लड़कियों के लिए भी है। हालांकि, करियर को ही जीवन का एक मात्र लक्ष्य न बना लें। करियर ज़रूरी है, लेकिन साथ ही जीना भी ज़रूरी है। कहने का मतलब है कि महनत करें, लेकिन परिणाम पाने की जल्दी न करें...कुछ चीज़ों को पाने में वक्त लगता है, इसलिए सब्र के साथ काम लें।

इसलिए टेंशन न लें, मुस्कुराएं और मस्त रहें। आप सभी को महिला दिवस की मुबारकबाद!

chat bot
आपका साथी