अब एटीएम मशीन से भी निकलेगी पानी पूरी, जानें-कैसे करती है यह काम

गुजरात के बनासकांठा में पानी पूरी के लिए एटीएम मशीन तैयार की गई है। यह मशीन आम एटीएम मशीन की तरह दिखती और काम करती है।

By Umanath SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:11 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 02:11 PM (IST)
अब एटीएम मशीन से भी निकलेगी पानी पूरी, जानें-कैसे करती है यह काम
अब एटीएम मशीन से भी निकलेगी पानी पूरी, जानें-कैसे करती है यह काम

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस महामारी से आम जनजीवन पर व्यापक बदलाव हुआ है। खासकर भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में लोगों की जीवन शैली ही बदल गई है। लोग पहले स्ट्रीट फ़ूड पर अधिक निर्भर रहते थे, लेकिन अब बाहर खाने से गुरेज करने लगे हैं। हालांकि, स्ट्रीट फ़ूड को लोग नहीं भूले हैं। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया से होती है।

Now this is real Indian ingenuity!

A Pani Poori vending machine.

Call it by any name Gol Gappe, Puchka, Batasa - we love it! pic.twitter.com/wC288b9uUD

— Hardi Singh (@HardiSpeaks) July 2, 2020

जहां लोग रोजाना सैकड़ों पोस्ट डालकर पुराने दिन को याद करते हैं, जिसमें पानी पूरी, छोले -भठूरे, लिट्टी चोखा, मोमोज़ और वडा पाव का जरूर जिक्र करते हैं। इस मांग को देखते हुए गुजरात के बनासकांठा में पानी पूरी के लिए एटीएम मशीन तैयार की गई है। यह मशीन आम एटीएम मशीन की तरह दिखती और काम करती है। आइए, पानी पूरी मशीन के बारे में जानते हैं-

अगर आप गुजरात के बनासकांठा में है तो आप कोरोना वायरस महामारी में भी पानी पूरी का मजा ले सकते हैं। बनासकांठा के एक व्यक्ति ने इस मशीन को पानी पूरी खाने के शौक़ीन लोगों के लिए बनाया है। इस मशीन की जानकारी असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरदी सिंह के वीडियो से मिलती है।

इस वीडियो में एक व्यक्ति पानी पूरी एटीएम मशीन के बारे में बता रहा है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि पानी पूरी मशीन भी आम एटीएम मशीन की तरह काम कर रही है। इसमें सबसे पहले भाषा का चयन करना पड़ता है। इसके बाद पानी पूरी का चयन किया जाता है।

एक बार चयन के बाद 20 रुपये जमा करना पड़ता है। जब पैसे जमा हो जाते हैं तो फिर नगद निकासी बॉक्स से तैयार पानी पूरी निकलती है। इस वीडियो में व्यक्ति को कहते सुना जा रहा है कि पानी पूरी मशीन को बनाने में कुल 180 दिन लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस मशीन को खूब पसंद किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी