जरा संभल कर, इन खिलौनों से बच्चों को हो सकते हैं कैंसर

अगर आप अपने बच्चों को मुंह के जरिये फुलाए जाने वाले खिलौने खरीदकर लाते हैं तो संभल जाइए। ऐसे खिलौने बच्चों में कैंसर का कारण बन सकते हैं।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 12:12 PM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 12:15 PM (IST)
जरा संभल कर, इन खिलौनों से बच्चों को हो सकते हैं कैंसर
जरा संभल कर, इन खिलौनों से बच्चों को हो सकते हैं कैंसर

अगर आप भी अपने बच्चों को मुंह के जरिये फुलाए जाने वाले खिलौने खरीदकर लाते हैं, तो संभल जाइए। ताजा शोध के मुताबिक, ऐसे खिलौने बच्चों में कैंसर का कारण बन सकते हैं। जर्मनी स्थित फ्रॉनहोफर इंस्टीट्यूट फॉर प्रोसेस इंजीनिर्यंरग एंड पैकेजिंग के शोधकर्ताओं ने बीच बॉल, स्वीमिंग आर्म बैंड और बाथिंग रिंग्स पर अध्ययन किया। शोध में पता चला कि इस तरह के खिलौने और सामान पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) से बनाए जाते हैं। शोधकर्ता क्रिस्टोफ विडमोर ने कहा, ‘इस तरह के खिलौनों में कई रासायनिक और भौतिक प्रक्रियाओं का प्रयोग होता है। इनमें प्रयुक्त सभी पदार्थों को पहचानना और उनके गुणधर्म समझना मुश्किल है।’ वैज्ञानिकों का कहना है कि इनमें बहुत से ऐसे रसायन प्रयोग किए जाते हैं, जिनके लगातार संपर्क में रहने से कैंसर का

खतरा बढ़ जाता है।

-प्रेट्र

यह भी पढ़ें : गर्मी में बच्चों को न खिलायें जंक फूड, ऐसे छुड़ाये आदत 

chat bot
आपका साथी