सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाने वाले सुपरबग्स के इलाज का मिल गया तरीका

सुपरबग्स उन बैक्टीरिया को कहा जाता है जिन पर अब तक ज्ञात किसी भी एंटीबायोटिक का प्रभाव नहीं पड़ता।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 07 Mar 2017 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 12:09 PM (IST)
सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाने वाले सुपरबग्स के इलाज का मिल गया तरीका
सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाने वाले सुपरबग्स के इलाज का मिल गया तरीका

वैज्ञानिकों ने दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाने वाले सुपरबग्स के इलाज का तरीका खोज निकाला है। ताजा शोध में दो या दो ज्यादा दवाओं को एक साथ प्रयोग करते हुए इनसे निपटने का तरीका मिला है। सुपरबग्स उन बैक्टीरिया को कहा जाता है जिन पर अब तक ज्ञात किसी भी एंटीबायोटिक का प्रभाव नहीं पड़ता। इनके कारण फैलने वाले संक्रमण अमूमन लाइलाज होते हैं।

कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एरिक ब्राउन की अगुआई में शोधकर्ताओं ने ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया पर शोध किया। इस बैक्टीरिया पर किसी एंटी बायोटिक का असर नहीं होता और इससे न्यूमोनिया फैलता है। किसी घाव में संक्रमण के लिए भी यह बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है।

अगर आपके बच्‍चे हैंड सैनिटाइजर का कर रहें इस्‍तेमाल तो हो जाएं सावधान

1440 दवाओं के परीक्षण के बाद पाया गया कि दवा पेंटामिडीन इन बैक्टीरिया के बाहरी कवच को तोड़कर अन्य दवाओं के लिए रास्ता बनाती है। इसके बाद किसी अन्य एंटीबायोटिक की मदद से इन बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है।

-प्रेट्र

chat bot
आपका साथी