गर्भावस्‍था में विटामिन ए की कमी से बच्‍चे को हो सकती है ये बीमारी

गर्भावस्था में महिला और नवजातों को विटामिन ए की खुराक देने से बच्चों में इस बीमारी के खतरे को टाला जा सकता है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 29 Jan 2017 02:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jan 2017 02:55 PM (IST)
गर्भावस्‍था में विटामिन ए की कमी से बच्‍चे को हो सकती है ये बीमारी
गर्भावस्‍था में विटामिन ए की कमी से बच्‍चे को हो सकती है ये बीमारी

जी हां, गर्भावस्था के दौरान विटामिन ए की कमी होने वाले बच्‍चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उसे आगे चलकर जीवन में अल्जाइमर का सामना करना पड़ सकता है। शोधकर्ताओं ने आगाह किया है कि बच्‍चे में यह बीमारी गर्भ या जन्म के बाद ही शुरू हो सकती है।

कनाडा के शोधकर्ताओं के अनुसार, विटामिन ए की कमी के साथ जन्म लेने वाले बच्‍चों में अल्जाइमर का ज्यादा खतरा रहता है। गर्भावस्था में महिला और नवजातों को विटामिन ए की खुराक देने से बच्चों में भूलने की इस बीमारी के खतरे को टाला जा सकता है।


ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विहांग सांग ने कहा कि हमारे शोध से स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि गर्भावस्था के दौरान विटामिन ए की कमी का बच्‍चे के मस्तिष्क के विकास पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ता है। इसके चलते उसे जिंदगी में आगे चलकर अल्जाइमर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: भूलने की बीमारी से आपको ये नई दवा दिला सकती है निजात

विटामिन ए की कमी से एमिलॉयड बीटा प्रोटीन की उत्पत्ति बढ़ जाती है। यह प्रोटीन इन रोगों के बढ़ने की प्रमुख वजह मानी जाती है।

-पीटीआई

chat bot
आपका साथी