क्षमा मांगने की क्षमता

क्षमा का जादू किताब की समीक्षा-

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 03:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 03:18 PM (IST)
क्षमा मांगने की क्षमता
क्षमा मांगने की क्षमता

क्षमा मांगना और किसी को क्षमा करना, भारतीय संस्कृति में दोनों को ही उच्च संस्कारों में शुमार किया गया है। वास्तव में ‘सॉरी’ कहना सामान्य व्यक्ति को भी विशिष्ट व्यवहार की श्रेणी में ला खड़ा करता है। मंजुल प्रकाशन से आई सरश्री की नई किताब ‘क्षमा का जादू’ इस छोटे से शब्द के बड़े फायदों को बहुत ही सहजता से सिखाती है।

मसलन क्या आप स्वयं से प्रेम करते हैं? क्या आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं? क्या आप अपने पारिवारिक, सामाजिक, व्यावसायिक रिश्तों को मधुर और मजबूत बनाना चाहते हैं? क्या आप सफलता के हर पायदान को सहजता से पार करना चाहते हैं? यदि आपके लिए

इन सभी प्रश्नों का उत्तर हां में है तो यह किताब जिंदगी को आसान बना देगी। यह किताब ये सिद्ध करने में सफल है कि क्षमा एक छोटा सा शब्द नहीं, बल्कि वह जादू है जो सफल जीवन जीने की कला सिखाता है। यह जादू सीखकर सुखदुख से मुक्ति, कर्मबंधन से मुक्ति, विकारों से मुक्ति और शरीर से क्षमा मांगकर स्वास्थ्यलाभ जैसे गुण अगर आपने अपने अंदर समाहित कर लिए तो जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाएगी और आप जी पाएंगे तनावमुक्त जिंदगी!

chat bot
आपका साथी