Happy Dev Uthani Ekadashi 2019 Wishes: देव उठनी एकादशी के अवसर पर रिश्तेदारों को भेजें ये मैसेज

Happy Dev Uthani Ekadashi 2019 Wishes देव उठनी के खास अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और तस्वीरें भेजकर शुभकामनाएं देते हैं और इस का महत्व भी बताते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 11:46 AM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 11:46 AM (IST)
Happy Dev Uthani Ekadashi 2019 Wishes: देव उठनी एकादशी के अवसर पर रिश्तेदारों को भेजें ये मैसेज
Happy Dev Uthani Ekadashi 2019 Wishes: देव उठनी एकादशी के अवसर पर रिश्तेदारों को भेजें ये मैसेज

 नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Dev Uthani Ekadashi 2019 Wishes: तुलसी विवाह का आयोजन हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होता है, इस एकादशी को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद विवाह सम्पन्न कराया जाता है। इस वर्ष तुलसी विवाह 08 नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इस दिन से भगवान विष्णु समेत सभी देवता योग निद्रा का त्याग देते हैं और चतुर्मास का समापन हो जाता है। इस एकादशी से ही विवाह, मुंडन ​आदि जैसे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त  मिलने लगते हैं। आइए जानते हैं कि इस दिन तुलसी पूजा और तुलसी विवाह की विधि क्या है। 

तुलसी विवाह का महत्‍व 

हिन्‍दू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्‍व है। इस दिन भगवान विष्‍णु समेत सभी देवगण चार महीने की योग निद्रा से बाहर आते हैं, यही वजह है कि इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह संपन्‍न करवाने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्‍याओं का अंत हो जाता है। साथ ही जिन लोगों के विवाह नहीं हो रहे हैं उनका रिश्‍ता पक्‍का हो जाता है। इतना ही नहीं मान्‍यता है कि जिन लोगों के घर में बेटियां नहीं है उन्‍हें तुलसी विवाह कराने से कन्‍यादान जैसा पुण्‍य मिलता है।

देव उठनी के खास अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और तस्वीरें भेजकर शुभकामनाएं देते हैं और इस का महत्व भी बताते हैं। आप भी भेज सकते हैं ऐसे संदेश:

तुलसी मां दें सबको वरदान

खोलें सभी समाधानों के द्वार

कभी ना हो आपको कोई परेशानी

मां तुलसी से यही प्रार्थना है हमारी

शुभ देवउठनी एकादशी।

देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर

भगवान विष्णु आपकी सभी मोनकामनाएं पूरी करें।

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

मां तुलसी और भगवान विष्णु 

आप और आपके परिवार पर

ऐसे ही कृपा बरसाते रहें

आप ऐसे ही उन्नति करते रहें।

शुभ तुलसी विवाह।

 उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे

खुशियों से आंगन भर दो,

जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे,

उन्हें खुशियों से नवाज़ें।

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

गन्ने के मंडप सजाएंगे हम

विष्णु-तुलसी का विवाह रचाएंगे हम

आप भी होना खुशियों में शामिल

तुलसी का विवाह मिलाकर कराएंगे हम

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं।

हर घर के आंगन में तुलसी

तुलसी बड़ी महान है

जिस घर में ये तुलसी रहती

वो घर स्वर्ग सामान है

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं।

आपको और आपके परिवार को  देवउठनी एकादशी  और तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं। 

chat bot
आपका साथी