दें अपना बेस्ट

ए.आर. रहमान के यूट्यूब चैनल ‘क्यूंकि’ से जुड़े सिंगर और जाने-माने युवा रैपर ‘बिग डील’ उर्फ समीर। आपके लिए इस रॉकस्टार के टिप्स...

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 16 Mar 2017 04:17 PM (IST) Updated:Thu, 16 Mar 2017 04:25 PM (IST)
दें अपना बेस्ट
दें अपना बेस्ट

दोस्तो, अपने हुनर को निखारें, उस पर काम करें। बाकी सारी चीजें भूल जाएं। आप जरूर बेहतर करेंगे। कहते हैं ए.आर. रहमान के यूट्यूब चैनल ‘क्यूंकि’ से जुड़े सिंगर और जाने-माने युवा रैपर ‘बिग डील’ उर्फ समीर। आपके लिए इस रॉकस्टार के टिप्स...

मेरी मां जापान से हैं और पिता भारत से। पुरी, ओडीशा में मेरा जन्म हुआ। स्कूल के दिनों में मैंने एक मूवी देखी। उसमें रैप सुनने के बाद से रैप गाने की धुन सवार हो गई। बीटेक के बाद मुझे देश की बड़ी आइटी कंपनी इंफोसिस में जॉब का अवसर मिला, लेकिन मैंने जॉब न करने का फैसला किया। एक वक्त में एक ही काम होना चाहिए। पढ़ाई करें, तो पूरा फोकस उसी पर हो। शौक वही होना चाहिए, जिसमें अपना बेस्ट दे सकें। मजाक बने तो बने मैंने जब गाना शुरू किया, तो लोग बहुत हंसते थे।

कभी उच्चारण की गलतियां, तो कभी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने का ताना। पर मैं जिद्दी हूं। लोगों की परवाह से आपकी ऊर्जा नष्ट होती है। फोकस्ड रहेंगे, तो वही लोग सिर-आंखों पर बिठाते हैं। रेडियो सिटी ‘बेस्ट रैपर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है। भारत में अपना ब्रांड बनाने के बाद अब मेरी नजर यूएस पर है, जहां रैप कल्चर काफी लोकप्रिय है। दिल की सुनें यदि आपको नहीं पता कि किस चीज से खुशी मिलती है, तो सबसे पहले उसकी तलाश करें। किसी से शिकायत करने की आदत को भूल जाएं। सिवाय अपने दिल के और किसी की न सुनें। इससे मन को सुकून मिलेगा । इंटरैक्शन : सीमा झा

यह भी पढ़ें : रिश्तों का सम्मान करना सीखें

chat bot
आपका साथी