Fact Check By Vishvas News: WHO ने नहीं जारी की 10 जानलेवा खाद्य पदार्थों की सूची और ऐसी ही अन्य फर्ज़ी पोस्ट

Fact Check By Vishvas News जागरण की वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की फैक्ट चेक टीम हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ख़बरों का सच हमारे रीडर्स के लिए सामने लाने का प्रयास करती है। पेश हैं बुधवार की ऐसी ही टॉप 4 ख़बरें।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 02:51 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 02:51 PM (IST)
Fact Check By Vishvas News: WHO ने नहीं जारी की 10 जानलेवा खाद्य पदार्थों की सूची और ऐसी   ही अन्य फर्ज़ी पोस्ट
WHO ने नहीं जारी की 10 जानलेवा खाद्य पदार्थों की सूची

नई दिल्ली। जागरण की वेबसाइट 'विश्वास न्यूज़' की फैक्ट चेक टीम हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ख़बरों का सच हमारे रीडर्स के लिए सामने लाने का प्रयास करती है। पेश हैं बुधवार की ऐसी ही टॉप 4 ख़बरें।

Fact Check: WHO ने नहीं जारी की 10 जानलेवा खाद्य पदार्थों की सूची, फर्जी ग्राफिक्स वायरल

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक ग्राफिक्स में खाद्य पदार्थों की एक लिस्ट दी हुई है। इन्हें 10 किलर फूड (जानलेवा खाद्य पदार्थ) बताया जा रहा है। इस ग्राफिक्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का लोगो भी लगा हुआ है। ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि यह लिस्ट WHO ने रिलीज की है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला है। इस फैक्ट चेक को किए जाने तक WHO ने न तो कोई ऐसी लिस्ट जारी की है और न ही ऐसी कोई एडवाइजरी। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: मनाली के पिछले साल की तस्वीर को पर्यटकों की हाल की भीड़ के नाम पर किया जा रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों की ज़बर्दस्त भीड़ को देखा जा सकता है। तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर कोरोना की तीसरी लहर से कनेक्ट कर शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर अभी की मनाली की है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि हाल की समझते हुए जिस भीड़ की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है वह अभी की नहीं, बल्कि मनाली की दिसंबर 2020 की तस्वीर है। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में आदिवासी युवती की निर्ममतापूर्वक पिटाई के वीडियो को मुरादाबाद की घटना का बताकर किया जा रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को एक महिला की निर्ममतापूर्वक पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुई किसी हिंसक घटना का है, जहां पर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बर्ताव किया। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के अलीराजुर जिले में हुई घटना का है, जहां आदिवासी परिवार के लोगों ने ही एक आदिवासी लड़की की पिटाई की। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: तस्वीर में दिख रहा राइनो आखिरी व्हाइट राइनो नहीं था; वायरल दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर आज कल एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक मरा हुआ व्हाइट राइनो देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह आखिरी व्हाइट राइनो था, जिसकी मौत हो गयी है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। असल में इस व्हाइट राइनो की मौत 2018 में हो गयी थी। इसके बाद भी 2 मादा व्हाइट राइनो और बाकी हैं, जो स्वस्थ हैं। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Vishvas News जागरण न्यू मीडिया का एक आईएफसीएन सर्टिफाइड (IFCN Certified) फैक्ट चेकिंग ग्रुप है।

chat bot
आपका साथी