बेबी प्रॉडक्ट जिन्हें एक पेरेंट को अपने साथ रखना जरुरी है

बेबी के लिए जरुरी प्रॉडक्ट जो एक पेरेंट को अपने साथ रखना बहुत जरुरी होता है। जानें वे कौन कौन से प्रॉडक्ट हैं।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2017 12:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 04:40 PM (IST)
बेबी प्रॉडक्ट जिन्हें एक पेरेंट को अपने साथ रखना जरुरी है
बेबी प्रॉडक्ट जिन्हें एक पेरेंट को अपने साथ रखना जरुरी है

कई सारे ऐसे बेबी प्रॉडक्ट हैं जो एक पेरेंट की लाइफ को आसान बनाते हैं। बच्चों के केस में ये कहना थोड़ा मुश्किल जरुर हो जाता है कि उनके लिए क्या परफेक्ट होता है और किसपे पैसा वेस्ट हो सकता है। इन सबके बावजूद कुछ ऐसे बेबी प्रॉडक्ट हैं जिन्हें एक पेरेंट को अपने साथ जरुर रखना चाहिए। आइए जानते है कौन से हैं वो जरुरी लिस्ट जिन्हें आपके पास होना जरुरी है।

बेबी साइज कपड़े
बच्चो के कपड़े अक्सर उनके साइज के हिसाब से खरीदे जाते हैं। लेकिन मुश्किल ये आती है कि अलग-अलग ब्रांड के साइज भी अलग-अलग होते हैं। ऐसे में उनके लिए आरामदायक कपड़े को फोकस करें और उनके कपड़े सेलेक्ट करें। ऐसे कपड़े पास में रखें जिन्हें आसानी से चेंज किया जा सके। क्योंकि बच्चों के साथ ये समस्या आम है क उन्हें थोड़ी थोड़ी हा देर में चेंज करना पड़ता है। इनके अलावा टोपी, मोजे, जूते भी साथ रखें।

बेबी स्लिपिंग बैग


ये एक वेयरेबल ब्लैंकेट की तरह होता है। जब आप कहीं ट्रैवलिंग में होते हैं तो ये आपके काफी काम आ सकता है। साथ ही रात के समय में आपके बच्चे की सेफ्टी स्लिपिंग के लए ये काफी मददगार होता है। इसके अलावा स्लिपिंग मटेरियल जैसे मैट्रेस, ब्लैंकेट और बेडिंग को अपने पास जरुर रखें।

बेबी चेंजिंग बैग
इस बैग में आप अपने बेबी के अलग अलग कपड़ों को अलग-अलग बने हुए कंपार्टमेंट में रख सकते है जिससे आपको जरुरत के समय ढ़ूंढ़ने में आसानी हो सकती है। इसे आप बाद में फोल्ड करके भी रख सकते हैं। वाइप्स और डायपर की बात करें तो बच्चों को एक दिन कई डायपर और वाइप्स की जरुरत पड़ती है। इसलिए इसके अनुसार ही प्लान करें।

बेबी कैरियर
अगर आप किसी काम में व्यस्त हैं और आपको अपने बेबी को कैरी करना है तो ये आपके बहुत काम आ सकता है। लेकिन इन्हें कैरी करते समय इसके स्ट्रिप्स को अच्छे से बांधना ना भूलें।

फीडींग के लिए बॉटल


बच्चों को फीडिंग करान की हमेशा जरुरत पड़ती है इसलिए उनके लिए फीडिंग बॉटल अपने पास रखना ना भूलें।
इसके अलावा बाउल्स, स्पून्स और कप अपने साथ रखें। बाथिंग के लिए बाथ टब, शैंपू, नर्म तौलिए, इसके अलावा उनके खिलौने, उनके लिए किताबें भी रखें।

हेल्थ किट
फर्स्ट एड किट, इंजेक्शन सीरींज, टीथींग टॉय, बेबी नेलसीजर जैसे सामान भी अपने पास जरुर रखें। साथ ही बेबी फ्रेंडली डिटर्जेन्ट भी अपना पास जरुर रखें।

chat bot
आपका साथी