डिप्रेशन का इस हद तक आपके दिल पर पड़ सकता है बुरा असर

भागदौड़ की इस जिंदगी में व्‍यक्ति न चाहते हुए भी डिप्रेशन का शिकार हो ही जाता है, मगर इसका दिल पर इतना बुरा असर पड़ सकता है इस बारे में नहीं पता था।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 04:40 PM (IST)
डिप्रेशन का इस हद तक आपके दिल पर पड़ सकता है बुरा असर
डिप्रेशन का इस हद तक आपके दिल पर पड़ सकता है बुरा असर

डिप्रेशन का सेहत पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। यह हाई कोलेस्ट्राल लेवल और मोटापे जितना ही हृदय के लिए खतरनाक हो सकता है। लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने से दिल की बीमारियां हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में 35 करोड़ लोग डिप्रेशन (अवसाद) से प्रभावित हैं।

जर्मनी की म्यूनिख यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्ल हेंज लेडविग ने कहा, 'हमारे शोध से जाहिर होता है कि डिप्रेशन के चलते हृदय रोग होने का खतरा उतना ही अधिक हो सकता है जितना कोलेस्ट्राल स्तर के बढ़ने ओर मोटापे से रहता है।' यह निष्कर्ष 45 से 74 साल के 3,428 लोगों पर दस साल तक किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।


यह भी पढ़ें: भूलने की आदत से हो गए हैं परेशान तो इन चीजों को अपने खाने में कर लें शामिल

शोधकर्ताओं ने डिप्रेशन और दूसरे कारकों जैसे धूमपान, कोलेस्ट्राल स्तर, मोटापा और हाइपरटेंशन के बीच यह जानने के लिए विश्लेषण किया कि इनमें खतरे का कौन बड़ा कारक है। इसमें केवल हाई ब्लड प्रेशर और धूमपान को हृदय रोग के बड़े खतरे के तौर पर पाया गया।

-आइएएनएस

chat bot
आपका साथी