घर के पर्दो से भी बढ़ायी जा सकती है आमदनी, पर कैसे

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर के पर्दे भी आपकी लाइफस्टाइल में अहम भूमिका निभाते हैं। शायद नहीं, लेकिन ये सच है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Wed, 19 Apr 2017 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 04:44 PM (IST)
घर के पर्दो से भी बढ़ायी जा सकती है आमदनी, पर कैसे
घर के पर्दो से भी बढ़ायी जा सकती है आमदनी, पर कैसे

आमदनी अच्छी नहीं होने पर हम सभी अपनी किस्मत को गलत ठहराते हैं साथ ही अपने समय को भी दोषी ठहराते हैं। लेकिन हम कभी भी अपने चारों तरफ के परिवेश पर या अपने घर के आस-पास की चाजों पर ध्यान नहीं देते हैं। कभी-कभी कड़ी मेहनत के बाद भी हालत वैसी की वैसी ही रहती है, हमें वो परिणाम नहीं दिखाई देता, जैसा हम चाहते हैं। आज हम आपको इसके कुछ आसान उपाय बता रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर के पर्दे भी आपकी लाइफस्टाइल में अहम भूमिका निभाते हैं। शायद नहीं, लेकिन ये सच है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि आपके घर के पर्दे के आपकी इनकम से क्या लेना देना तो आप यहां गलत हैं। जानें कैसे पर्दे आपकी इनकम को प्रभावित करते हैं-

-अगर आप वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में पर्दे लगवायेंगे तो आपकी आमदनी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आप तरक्की करेंगे।

-आमदनी अच्छी बनाने के लिए आपके अच्छे सोर्स होने बहुत जरुरी हैं। अगर इस काम में आप सफल नहीं हो पा रहे हैं तो घर पर घर की पूर्व दिशा में हरे पर्दे लगवायें इससे आप काफी बदलाव महसूस करेंगे। 

-अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है तो इसे जगाने के लिए घर के पश्चिम दिशा में बने कमरों में सफेद पर्दे लगवायें। 

-घर में धन की वृद्धि चाहते हैं तो उत्तर की दिशा में नीले रंग के पर्दे लगवायें। ये इसके लिए शुभ और लाभकारी माना जाता है।

-अगर आपके परिवार में मनमुटाव चल रहा हो, जिसकी वजह से घर के सदस्यों में हमेशा क्लेश बना रहता है तो दक्षिण की दिशा में पड़ने वाले कोने के कमरे में लाल रंग के पर्दे लगवायें, ये पारिवारिक सौहार्द्र को बढाता है।  

chat bot
आपका साथी