खाली समय में मोबाइल पर टाइमपास करने से बेहतर घर की बालकनी को बनाएं कुछ इस तरह से खूबसूरत

खाली समय में टाइम पास के लिए क्या करें जिससे सुकून मिले और समय का सदुपयोग भी हो तो क्यों न अपनी बालकनी को सजाया जाए। तो आइए जानते हैं कैसे आसानी से कर सकते हैं इसे।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 03:48 PM (IST)
खाली समय में मोबाइल पर टाइमपास करने से बेहतर घर की बालकनी को बनाएं कुछ इस तरह से खूबसूरत
खाली समय में मोबाइल पर टाइमपास करने से बेहतर घर की बालकनी को बनाएं कुछ इस तरह से खूबसूरत

लॉकडाउन के चलते घर में हो रही बोरियत को दूर करने के वैसे तो कई सारे उपाय हैं लेकिन कभी आलस तो कभी एक्स्ट्रा मेहनत के चलते ज्यादातर लोग बैठकर ही टाइम पास करना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप उनमें से एक नहीं हैं तो क्यों न इस समय का सदुपयोग किया जाए। अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो अपनी बॉलकनी में वर्टिकल गार्डन बनाकर इसे खूबसूरत लुक देने का आइडिया कैसा रहेगा? तो देर किस बात की, जानते हैं कैसे करें इसे डेकोरेट।

हैंगिंग पॉट्स

नीचे के फ्लैट्स में कम धूप और ऊपर फ्लैट में ज्यादा धूप की वजह से पेड़े-पौधे जल्दी मुरझाने लगते हैं। ऐसे में गमलों में सामान्य मिट्टी की जगह वर्मीकम्पोस्ट जैसी स्पेशल मिट्टी का इस्तेमाल करें। यह मिट्टी काफी हल्की होती है, जिससे गमलों को लटकाने पर वह गिरते नहीं हैं। हैंगिंग पॉट्स में इसी मिट्टी का चुनाव करें।

बढ़ाएं बगीचे की रौनक

अपने बगीचे में चटक रंगों के रंग-बिरंगे पौधे लगाएं जिससे वे ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत दिखते हैं। इनमें आप सूरजमुखी, पीली नर्गिस, निगेल्ला, पेन्सस्टेमॉन, आइरिस, बसंती गुलाब, स्वीट विलियम और जलकुंभी पौधे लगाएं। इनकी देखभाल करना बेहद आसान है।

आकर्षक बाड़ा बनाएं

जमीन से जुड़े घरों में जब स्पेस की समस्या नहीं होती तो हम घर के एंट्रेस पर कुछ स्पेस हरियाली के लिए छोड़ देते हैं। उसमें हम आकर्षक फूल-पेड़ लगाते हैं लेकिन उसके इर्द-गिर्द उनकी सुरक्षा हेतु लगाने वाले बाड़े पर ध्यान नहीं देते और अक्सर यह टूट जाता है। जब भी हम बगीचा बनाएं तो बाड़े को मजबूत बनाएं और उस पर अच्छा पेंट करें जिससे बगीचे की खूबसूरती और निखरे। इसके लिए रेडीमेड बाड़े भी बाजार से खरीदे जा सकते हैं।

सुंदर हो पॉट्स

बगीचा बनाते समय छोटी-छोटी क्यारियां भी बनवाएं। इन क्यारियों में पौधों को व्यवस्थित रूप से लगाने के बाद उनके चारों ओर रंग-बिरंगे व आकर्षक गमलों को सजाने से अच्छा लुक मिलता है। इन गमलों का पेंट आप बालकनी के अनुसार ही करवाएं। इसके अलावा इन गमलों को लोहे के स्टैंड में सजाएं। साथ ही क्यारियों में पेबल्स यानि रंग-बिरंगे पत्थरों को फैलाएं। अपनी बालकनी में लाइट की भी व्यवस्था करवाएं। इन सबसे बॉलकनी आकर्षक दिखेगी।

chat bot
आपका साथी