आपको हैरान कर देगी तंबाकू से जुड़ी ये 7 बातें

आमतौर पर ऐसा कोई भारतीय नहीं बचा, जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान की चपेट में ना हो. आज हम में से ज्यादातर लोगों पर तंबाकू सेवन का सीधा प्रभाव या ‘सेकंड हैंड’ धूम्रपान (आसपास सिगरेट पी रहे व्यक्ति के संपर्क में आना) का प्रभाव पड़ता ही है...

By pratima jaiswalEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:37 PM (IST)
आपको हैरान कर देगी तंबाकू से जुड़ी ये 7 बातें
आपको हैरान कर देगी तंबाकू से जुड़ी ये 7 बातें

1. भारत में हर एक मिनट में 2 लोग तंबाकू सेवन से मरते हैं. ये केवल अनुमान है, आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

हर साल 9,50,000 से ज्यादा लोग धूम्रपान से मरते हैं. वहीं 2,00,000 से ज्यादा लोग तंबाकू चबाने या इसके अलग-अलग रूपों में सेवन से मरते हैं.

2. लंबे समय से धूम्रपान या तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे दो लोगों में से सिर्फ एक को बचाया जा सकता है.

तंबाकू इतना जानलेवा है कि इसका इस्तेमाल करने वाले आधे से ज्यादा लोग इससे होने वाली परेशानियों के चलते अपनी जिंदगी से जंग हार जाते हैं.

 
3. भारत में तीन में से एक व्यस्क धूम्रपान करते हैं.


भारत में 275 मिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. इनमें से ज्यादातर व्यस्क हैं, अगर आप आकड़ों को करीब से देखें, तो इनमें से 30% व्यस्क भारतीय तंबाकू का विभिन्न रूप में सेवन करते हैं. जो भारत में तीन व्यस्कों में से एक है. इसके अलावा 47.9% पुरूष तंबाकू का सेवन करते हैं जबकि महिलाओं की संख्या 20.3% हैं.

4. लाखों भारतीय बच्चे धूम्रपान/तंबाकू का सेवन करते हैं.

भारत में 13 से 15 साल की उम्र के 15% बच्चे विभिन्न रूपों में तंबाकू का सेवन करते हैं यानि लाखों बच्चे धूम्रपान करते हैं.

5. 2015 में भारत में 88 बिलियन सिगरेट की बिक्री हुई है. इसके अलावा बीड़ी भी बड़ी समस्या में से एक है.

 

आंकड़ों के अनुसार, जैसा कि हम जानते हैं कि 2015 में 88 बिलियन सिगरेट बेची गई हैं., ये चौंका देने वाला आंकड़ा है. वहीं सिगरेट की तुलना में बीड़ी अनुपात 8:1 दर्ज किया गया है.

 
6. धूम्रपान आपके शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचा सकता है.

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि धूम्रपान और तंबाकू सेवन से कई तरह के कैंसर होते हैं. लेकिन ये बात शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका असर आपके शरीर के हर अंग पर पड़ता है. इसका इस्तेमाल करने वालो में टीबी, डायबिटीज, ह्दयरोग, गठिया, यौन अनिच्छा, बांझपन, मानसिक आघात, अंधापन, रक्त वाहिनी आदि से जुड़ी समस्याओं का सबसे ज्यादा खतरा रहता है.
Source: https://www.cdc.gov/tobacco/infographics/health-effects/index.htm#smoking-risks

7. भारत में तंबाकू बहुत सस्ता है, इसपर ज्यादा टैक्स भी नहीं है.


विश्व बैंक ने सिफारिश की है कि हर जगह सिगरेट का खुदरा मूल्य 65% से 80% के बीच है जबकि भारत में सिगरेट पर सिर्फ 38% टैक्स लगाया गया है. इसके अलावा बीड़ी के खुदरा मूल्य पर करीब 9% तक का टैक्स है.
दुनिया भर में तंबाकू के इन उत्पादों पर ज्यादा टैक्स होने के कारण इसके उपयोग में कमी देखी गई है.

India - TobaccoFreeKids.org International Edition

Tobacco Control in India.

GLOBAL.TOBACCOFREEKIDS.ORG

सभी आंकड़े ‘Campaign for Tobacco-Free Kids’ से लिए गए हैं

http://global.tobaccofreekids.org/en/global_epidemic/asia/india/

chat bot
आपका साथी