World Cancer Day 2020: दुनिया भर में हर साल कैंसर से मरते हैं 96 लाख लोग, जानें बच्चों में होने वाले कैंसर और लक्षण

World Cancer Day 2020 चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामले यहीं देखने को मिलते हैं। वहीं औसतन दुनिया भर में करीब 96 लाख लोगों की मौत इसकी वजह से होती है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 12:37 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 09:36 AM (IST)
World Cancer Day 2020: दुनिया भर में हर साल कैंसर से मरते हैं 96 लाख लोग, जानें बच्चों में होने वाले कैंसर और लक्षण
World Cancer Day 2020: दुनिया भर में हर साल कैंसर से मरते हैं 96 लाख लोग, जानें बच्चों में होने वाले कैंसर और लक्षण

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Cancer Day 2020: दुनिया भर में कल यानी कि 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाएगा। इस बार की थीम है ‘आई एम एंड आई विल’ है। इस मौके पर आपको बता दें कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के मामले में भारत तीसरे नंबर है। चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामले यहीं देखने को मिलते हैं। औसतन दुनिया भर में करीब 96 लाख लोगों की मौत इसकी वजह से होती है। इनमें 70 फीसदी मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं। भारत में हर साल एक लाख से अधिक नए कैंसर के मामले सामने आते हैं। उनमें से ज्यादातर लोगों की मौत बीमारी की अनदेखी के कारण होती है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहीं भारत में हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से होती है। वहीं नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन रिसर्च (एनआईसीपीआर) के अनुसार,देश में हर दो महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता चलता है। 

ब्रेन ट्यूमर

ब्रेन ट्यूमर या तंत्रिका तंत्र में होने वाले ट्यूमर बच्चों में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है। ये ट्यूमर उनके दिमाग के निचले हिस्से से शुरू होता है। इसके लक्षण हैं सिरदर्द, चक्कर आना, संतुलन में समस्या, देखने, सुनने या बोलने में समस्या लगातार उल्टियां होना इसके प्रमुख लक्षण हैं।

न्यूरोब्लास्टोमा 

न्यूरोब्लास्टोमा कैंसर सबसे ज्यादा नवजात बच्चों में होता है। ये बहुत कम उम्र के बच्चों में अविकसित नर्व सेल से शुरू होती है। ज्यादातर यह बीमारी 5 साल से कम उम्र के बच्चों में होती है। इसके लक्षण हैं चलने में संतुलन बिगड़ना, आंखों में बदलाव आना, शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द रहना।

ब्लड कैंसर

ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया कैंसर भी कहते हैं। यह बच्चों में होने वाला सबसे आम कैंसर है। आमतौर पर यह दो से चार साल की उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है। ल्यूकेमिया बोनमैरो यानी अस्थिमज्जा का कैंसर है। ल्यूकेमिया कैंसर के लक्षण हैं, हड्डी और जोड़ों में दर्द थकान,कमजोरी,रक्तस्राव,लंबे समय तक बुखार और वजन कम होना इसके प्रमुख लक्षण हैं।

chat bot
आपका साथी