बार-बार हाथ धोने से हाथों की खूबसूरती कम हो गई है तो इस तरह रखें ख्याल

सेनीटाइजर के इस्तेमाल से आपके हाथों का मॉश्चर छिन गया हैं तो ये तरीका अपनाएं।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 03:59 PM (IST)
बार-बार हाथ धोने से हाथों की खूबसूरती कम हो गई है तो इस तरह रखें ख्याल
बार-बार हाथ धोने से हाथों की खूबसूरती कम हो गई है तो इस तरह रखें ख्याल

नई दिल्ली,लाइफस्टाइल डेस्क। कोविड-19 ने हमारी सफाई की आदतों को बदल दिया है। बार-बार हाथ धोना और समय-समय पर उन्हें साफ करना एकमात्र विश्वसनीय तरकीब है, जो महामारी से हमें महफूज रख सकती है। बार-बार हाथों पर साबुन और सेनिटाइजर ने हाथों से मॉश्चुराइजर छीन लिया है। अगर आप चाहते हैं कि इस बीमारी से महफूज रहें और साथ ही हैंड वॉश, सेनिटाइजर और साबुन का असर आपके हाथों पर नहीं दिखे तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने हाथों को मॉश्चुराइज रख सकते है।

डर्मेटोलॉजिस्ट के सुझाव के मुताबिक आप हाथ धोकर उसे ठीक से सॉफ्ट टॉवल से सुखाएं। हाथ सुखाने के लिए हाथों को रगड़े नहीं, बल्कि हाथों के पानी को टॉवल से सोखें। हाथों को सुखाने के बाद, त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए हैंड क्रीम का उपयोग करें। ऐसी क्रीम का चुनाव करें जिससे एलर्जी या जलन होने का डर ना हो। आप पानी में काम कर रहे हैं या बर्तन, कपड़े या फिर घर की सफाई कर रहे हैं तो आप हाथों पर दस्तानों का इस्तेमाल करें ताकि आपके हाथ ड्राई नहीं रहें।

                                    Written by Shahina Noor

chat bot
आपका साथी