Diabetes Symptoms: गर्दन पर पिग्मेंटशन हो सकता है डायबिटीज का लक्षण, इन संकेतों को भी न करें इग्नोर

Diabetes एक गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। दुनियाभर में यह एक चिंता का विषय बन चुका है। खासकर भारत में पिछले कुछ समय में इस बीमारी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में जरूरी है कि इसे लेकर जरूरी सावधानियां बरती जाए। आज इस आर्टिकल में जानेंगे डायबिटीज के कुछ लक्षणों के बारे में जिन्हें भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Harshita Saxena Publish:Thu, 18 Apr 2024 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 06:30 AM (IST)
Diabetes Symptoms: गर्दन पर पिग्मेंटशन हो सकता है डायबिटीज का लक्षण,  इन संकेतों को भी न करें इग्नोर
भूलकर भी न करें डायबिटीज के इन संकेतों का अनदेखा

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में डायबिटीज (Diabetes) की समस्या बहुत आम समस्या हो गई है, जो लगभग हर घर में देखने को मिल जाती है। कहीं ये समस्या जिनेटिक है, तो कहीं अनहेल्दी खानपान और कहीं बढ़ता मोटापा (Obesity) इसका कारण बना हुआ है। शरीर में बढ़ते बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) से वजन बढ़ने लगता है और फिर हम डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं। इससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है।

डायबिटीज के लक्षण (Diabetes Symptoms) हर मरीज में अलग-अलग होते हैं। यह लक्षण हमारे शरीर में अलग-अलग तरह की विशेषताओं के रूप में दिखाई देते हैं। डायबिटीज के कुछ ऐसे ही छोटे-बड़े लक्षण हैं, जिन्हें देखकर आप इस लाइलाज बीमारी का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं डायबिटीज के इन्हीं छोटी-बड़े लक्षणो के बारे में-

यह भी पढ़ें- सीधा ही नहीं उल्टा भी चलेंगे तो मिलेंगे डबल फायदे, इन 5 वजहों से बढ़ रहा Backward Walking का ट्रेंड

वजन का लगातार कम होना

अगर आपका वजन अचानक बिना किसी वजह से घटने लगा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। सही डाइट लेने के बाद भी अचानक से वजन का तेजी से कम होना डायबिटीज होने का संकेत हो सकता है।

गर्दन पर हाइपर पिगमेंटेशन का होना

गर्दन पर होने वाले पिगमेंटेशन को लोग अकसर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है।

मूड स्विंग होना

अचानक से मूड स्विंग होना भी डायबिटीज का एक संकेत है। इसमें रह-रह कर मन परिवर्तित होने लगता है। कभी-कभी तो ये चिड़चिड़ेपन में भी बदल जाता है।

लगातार पेशाब का आना

अधिक पेशाब महसूस होना और रात में कई बार उठ-उठ कर पेशाब जाना डायबिटीज का संकेत है।

घाव का धीरे-धीरे भरना

किसी भी घाव का अधिक समय में भरना डायबिटीज का ही संकेत है। इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

थकान बने रहना

बिना किसी मेहनत के ही हर समय थकान का बने रहना डायबिटीज होने का संकेत हो सकता है। इसके लिए किसी डाक्टर से संपर्क करें।

अन्य लक्षण

इसके अलावा डायबिटीज के कुछ और भी लक्षण हैं, जिसमें छाले, संक्रमण, खुजली, सूखापन आदि। डिहाईड्रेशन, प्यास ज्यादा लगना, भूख ज्यादा लगना, चक्कर आना, हाथ-पैर में झुनझुनी, बालों का झड़ना, कमजोरी महसूस होना आदि भी डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कौन से मिलेट्स कब खाने से मिलते हैं शरीर को सबसे ज्यादा फायदे?

Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी