वजन कम करने के साथ ही कई बीमारियों को भी दूर करता है एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसी ही औषधि है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। एलोवेरा स्किन और सेहत दोनों के लिए उपयोगी है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:30 AM (IST)
वजन कम करने के साथ ही कई बीमारियों को भी दूर करता है एलोवेरा
वजन कम करने के साथ ही कई बीमारियों को भी दूर करता है एलोवेरा

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोनावायरस ने एक बार फिर से लोगों का रुझान आयुर्वेद की ओर कर दिया है। मेडिकल साइंस की कामयाबी के बाद लोगों ने देसी दवा को दरकिनार कर दिया था। कोरोनावायरस के अचानक से लोगों की जिंदगी में दखल देने के बाद लोग फिर से आयुर्वेद की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसी देसी चीजों को अपनी जिंदगी में शामिल कर रहे हैं, जिनके शायद नहीं के बराबर साइट इफेक्ट्स हैं और फायदे कई सारे हैं।

एलोवेरा एक ऐसी ही औषधि है, जिसे लोग कई रोगों के इलाज में रामबाण मानते हैं। एलोवेरा वह औषधि है, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। एलोवेरा स्किन और सेहत दोनों के लिए उपयोगी है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से वजन कम होता है। आइए, आपको बताते हैं कि एलोवेरा के आपकी सेहत के लिए कितने फायदे हैं-

त्वचा के लिए लाभदायक

चेहरे के मुंहासे, रूखी त्वचा, चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियों और कटी-फटी एड़ियों से परेशान हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जूस के नियमित रूप से इस्तेमाल करने से स्किन की परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।

पेट की समस्याओं में भी है मददगार

पेट में गैस की समस्या है या कब्ज की शिकायत रहती है तो एलोवेरा जूस पीए। पेट की सभी तरह की समस्याओं से निजात दिलाता है एलोवेरा जूस।

डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार

लोगों में डायबिटीज का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में लगभग 35 करोड़ लोग डायबिटीज के शिकार हैं, इनमें अकेले भारत में 6.3 करोड़ लोग लगभग इस बीमारी से पीड़ित हैं। आपको पता है कि एलोवेरा आपके शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।

जोड़ों का दर्द दूर करता है एलोवेरा

जोड़ों के दर्द में एलोवेरा का सेवन फायदेमंद है। इसके अलावा, इसे आप फेस वॉश के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके नियमित उपयोग करने से फेस की स्किन की चमक बरकरार रहती है। अगर आपके शरीर का कोई भी अंग जल गए हैं या कट गए हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें।

बालों की समस्या दूर करता है एलोवेरा

कई लोग बालों की रूसी से परेशान रहते हैं, वो लोग इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से बालों की सभी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। 

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

                    Written By Shahina Noor

chat bot
आपका साथी