डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं है मास्क पहनने की जरूरत

डब्ल्यूएचओ ने बच्चों के मास्क पहनने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने के लिए मना किया गया है।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 08:05 AM (IST)
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं है मास्क पहनने की जरूरत
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं है मास्क पहनने की जरूरत

कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, लेकिन हर उम्र के लोगों के लिए मास्क नहीं है। इसी को लेकर डब्ल्यूएचओ ने बच्चों के मास्क पहनने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने के लिए मना किया गया है। केवल 12 साल से ज्यादा के उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना जरूरी है।

बच्चों को सिखाएं मास्क पहनना और उतारना

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए जबकि 6 से 11 साल के उम्र के बच्चे उन जगहों पर मास्क पहनें, जहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा हो। इसके अलावा जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा हो। छोटे बच्चे न तो मास्क पहन सकते हैं और न ही उतार सकते हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसके अलावा पैरेंट्स को चाहिए कि वह बच्चों के मास्क पहनने और उतारने के तरीकों पर ध्यान दें। बेहतर होगा कि उन्हें सही से मास्क पहनना व उतारना सिखाएं।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

- पैरेंट्स छोटे बच्चे को मास्क पहनना और उतारना सिखाएं

- खेलते और एक्सरसाइज करते समय बच्चे न पहनें मास्क

- बच्चों को बाहर खेलने न जाने दें

जरूर पहनें मास्क

डब्लूएचओ ने यूनीसेफ के सहयोग से नई गाइडलाइंस में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को बड़ों की तरह मास्क पहने की बात की है। खासकर पर तब जब भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो रहा हो ताकि संक्रमण तेजी से न फैले। इनको मास्क पहनने का सही तरीका बताना चाहिए।

खेलते वक्त न पहनें मास्क

बच्चों को खेलते समय या एक्सरसाइज करते समय मास्क नहीं पहनना चाहिए कयोंकि खेलते वक्त आप ज्यादा तेजी से सांस लेते हैं और बच्चों की सांस नली बड़ों के मुकाबले मुलायम भी होती है। ऐसे में सांस न ले पाने की समस्या हो सकती है, जो आगे चलकर सांस संबंधित समस्या बन सकती है। ऐसे में संभव हो तो बच्चों को घर पर ही खेलने दें क्योंकि बाहर जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

डॉ. आशीष विश्वास, चाइल्ड स्पेशलिस्ट

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/closeup-portrait-cute-child-wearing-casual-shirt-medical-mask-female-kid-showing-stop-gesture-with-both-palms_8988474.htm#page=1&query=kids%20wearing%20mask&position=3

chat bot
आपका साथी