विंटर में ऐसे पाएं स्टाइलिश लुक

इन-आउट ठंड ने दस्तक दे दी है। अब समय है, वॉर्डरोब में बदलाव लाने का लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस वर्ष विंटर में कौन सा ट्रेंड रहेगा इन और क्या होगा आउट।

By Sakhi UserEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 27 Dec 2017 01:03 PM (IST)
विंटर में ऐसे पाएं स्टाइलिश लुक
विंटर में ऐसे पाएं स्टाइलिश लुक

ठंड बढ़ गई है. ऐसे में अब समय है, वॉर्डरोब में बदलाव लाने का लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस वर्ष विंटर में कौन सा ट्रेंड रहेगा इन और क्या होगा आउट।  हर बार की तरह इस वर्ष भी विंटर फैशन में कुछ बदलाव आए हैं। इस सीजन मेल और फीमेल के लिए जैकेट्स और ओवरकोट में सेम पैटर्न और स्टाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनके स्टाइलिश डिजाइन सर्दियों में भी आपका स्टाइल स्टेटमेंट बरकरार रखेंगे।


लेदर जैकेट विद फर
लेदर कभी फैशन से आउट नहीं होता। इस सीजन लेदर नए कट्स और डिजाइन के साथ उपलब्ध है। जिसमें फर का इस्तेमाल किया गया है।
हाईनेक स्वेटर
हाईनेक स्वेटर एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस बार इसका साइज लज रखा गया है। इसे कुर्ता स्टाइल में डिजाइन किया गया है। ठंड के मुताबिक इसे जैकेट के साथ टीमअप किया जा सकता है।
एंब्रॉयडरी
जैकेट्स में इस साल एंब्रॉयडरी का इस्तेमाल किया गया है। मेल जैकेट्स में स्पोट्र्स कार के डिजाइन दिए गए हैं, वहीं फीमेल जैकेट्स में फ्लोरल को जगह दी गई है। 
बूट्स
बूट्स सर्दियों के वॉर्डरोब का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लुक के हिसाब से हाई और लो बूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।            

chat bot
आपका साथी