फ्रेश लुक चाहिए तो एक बार जरूर ट्राई करें फ्रूटी मेकअप

चिलचिलाती धूप बेचैन कर देने वाली होती है पर इसमें आसानी से मिलने वाले फल आपको इंस्टेंट एनर्जी व ताज़गी देने के लिए काफी हैं।

By Sakhi UserEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 02:54 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 01:01 PM (IST)
फ्रेश लुक चाहिए तो एक बार जरूर ट्राई करें फ्रूटी मेकअप
फ्रेश लुक चाहिए तो एक बार जरूर ट्राई करें फ्रूटी मेकअप

चिलचिलाती धूप बेचैन कर देने वाली होती है पर इसमें आसानी से मिलने वाले फल आपको इंस्टेंट एनर्जी व ताज़गी देने के लिए काफी हैं। इस मौसम में आपकी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए  जानें कुछ फ्रूटी व जूसी मेकअप के बारे में, जो आपको दिन व रात में आकर्षक दिखाने में मदद करेगा।

मेकअप मैंगो लुक

स्टेप 1 : मटैलिक लुक को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए मेकअप में मैंगो कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। गोल्ड, स्मोकी, ब्लू-ग्रीन शैडो को मिक्स करके आप इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

स्टेप 2 : निचली पलकों पर डार्क ब्लैक पेंसिल लाइनर से रेखा खींचें। अच्छी तरह लगाएं। ऐसे ही ऊपरी पलकों पर भी लगाएं। इसके बाद शिमर गोल्ड क्रीम शैडो पलकों पर लगाएं या फिर आंखों के भीतरी कोनों के बाहर लगाएं।

स्टेप 3 : सॉफ्ट ब्रश से ऊपरी पलक पर डार्क टील शैडो लगाएं। आइलाइनर ब्रश से थोड़ा शैडो निचली बरौनियों के पास लगाएं। पलकों के बीच में शिमरी न्यूड शैडो लगाकर ब्लेंड करें।

स्टेप 4 : हेवी ड्यूटी मस्कारा का एक कोट लगाएं। होंठों पर शियर न्यूड लिपस्टिक लगाएं।

स्टेप 5 : सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट करें।

सखी टिप : टैनिंग रिमूव करने के लिए मैंगो फेस क्लींज़र का इस्तेमाल करें।

मैंगो लुक सौंदर्य

कीवी लुक

मेकअप

स्टेप 1 : चेहरे को ठंडक और ताज़गी का एहसास देने के लिए फाउंडेशन के बजाय फेस स्प्रे करें।

स्टेप 2 : दिन के लिए आंखों पर कीवी, लाइम या ग्रीन के लाइट शेड इस्तेमाल करें।

स्टेप 3 : पलकों पर शिमर कीवी आईपेंसिल से रेखा खींचें। रात के लिए कीवी शेड का आईशैडो लगाएं। आंखों के कोनों पर ग्लिटर का इस्तेमाल करें।

स्टेप 4 : आंखों को डिफाइन करने के लिए लेंथनिंग मस्कारा का एक कोट ही लगाएं।

स्टेप 5 : होंठों पर न्यूट्रल शेड का वेट लुक ग्लॉस लगाएं। रात के लिए सॉफ्ट कोर लिपस्टिक लगाएं।

इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शैंपू किए हुए बालों पर सीरम लगाएं। कॉम्ब करके सीधा करें। सारे बालों को एक साइड में रखें।

सखी टिप : तैलीय त्वचा के लिए कीवी पैक बहुत उपयोगी साबित होगा।

पीच लुक

मेकअप

स्टेप 1 : चेहरे को अच्छी तरह धोकर उस पर टिंटेड मॉयस्चराइज़र लगाएं।

स्टेप 2 : पलकों पर सॉफ्ट प्लम शेड का आईशैडो लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। निचली पलकों की रेखा पर सिल्वर शिमर शेड का टच दें।

स्टेप 3 : चीक्स को उभारने के लिए वॉर्म पीच शेड का ब्लशर लगाएं।

स्टेप 4 : होंठों पर परफेक्ट शाइन हाइडे्रटिंग लिप ग्लॉस लगाएं ताकि आपका लुक नैचरल नज़र आए।

सखी टिप : रूखी त्वचा के लिए पीच को घिसकर या ग्रेडेड पीच का पल्प चेहरे पर लगाने से फायदा मिलेगा।

ऑरेंज लुक मेकअप

स्टेप 1 : ऑरेंज और कोरल शेड नाइट लुक के लिए आइडल हैं। ऑरेंज के कई शेड्स हैं- मसलन कोरल और सैफ्रॉन। इसे स्किनटोन को ध्यान में रखकर ही यूज़ करें।

स्टेप 2 : मेकअप में ऑरेंज शेड का इस्तेमाल सिर्फ लिप्स और नेल्स पर ही आम है। आप चाहें तो आंखों के लिए लाइट कोरल शेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं पर यह आपके पूरे लुक पर निर्भर करेगा।

स्टेप 3 : दिन में टिंटेड ऑरेंज लिप बाम या ग्लॉस आकर्षक दिखाएगा। वहीं रात के लिए मैट फिनिश कोरल या ऑरेंज लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टेप 4 : आंखों को सॉफ्ट टच देने के लिए पीच शैडो और ब्राउन मस्कारा लगाएं। आंखों के भीतरी कोनों पर पीच शैडो की पतली रेखा बनाएं। मस्कारा के दो कोट अप्लाई करें।

स्टेप 5 : इस लुक के साथ बाउंसी टाइट स्प्रिंग कल्र्स हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी।

सखी टिप : सभी स्किनटोन पर ऑरेंज का फेस पैक लगाया जा सकता है।

(सेवन शेड्स की मेकअप एक्सपर्ट पुनीति चौधरी से बातचीत पर आधारित)

chat bot
आपका साथी