स्लिम-ट्रीम दिखने की ख्वाहिश को करें पूरा, इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर

स्लिम दिखने की ख्वाहिश को करें पूरा इन टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ। अपने वॉडरोब को अपडेट करें इन चीज़ों के साथ।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 09:19 AM (IST)
स्लिम-ट्रीम दिखने की ख्वाहिश को करें पूरा, इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर
स्लिम-ट्रीम दिखने की ख्वाहिश को करें पूरा, इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर

स्लिम-ट्रीम दिखने के लिए लड़कियां जहां डाइटिंग, जिम और योग का सहारा ले रही हैं वहीं आप बहुत छोटे-छोटे टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनाकर ये ख्वाहिश पूरा कर सकती हैं। आइए बिना वक्त गवाए जानते हैं इनके बारे में... 

डार्क वॉश जींस

स्लिम-ट्रीम दिखने का ये सबसे अच्छा और आसान तरीका है। लाइट जींस की जगह डार्क वॉश जींस चुनें। बेशक कुछ टॉप्स और शर्ट्स के साथ लाइट जींस अच्छी लगती है लेकिन अगर आपको स्लिम दिखना है तो डार्क जींस है परफेक्ट। फेडेड, रिप्ड जींस पहनना भी अवॉयड करें।

हाई राइज जींस

हाई राइज़ जींस पहनकर भी आप नजर आ सकती हैं स्लिम-ट्रीम। क्योंकि इसमें आपका टमी एरिया पूरी तरह से अंदर की ओर पुश हो जाता है। अगर आपकी टमी बाहर नहीं निकली है तो भी हाई राइज़ जींस चुनें जिससे आपके पैर लंबे नजर आएंगे।

बेस्ट का ऑप्शन

ड्रेसेज पहनती हैं तो उसे सिंपली कैरी करने की जगह बेल्ट के साथ पहनें। ये आपको स्लिम लुक तो देंगे ही साथ ही अच्छा शेप और स्टाइलिश लुक भी। ड्रेस के अलावा बेल्ट को ट्राउजर, जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

फ्लेयर्ड जींस

अगर आप स्लिम लुक के साथ ही लंबी भी नजर आना चाहती हैं तो फ्लेयर्ड और वाइड लेग पैंट या जींस का ऑप्शन चुनें। इसे आप शर्ट या टॉप किसी के भी साथ टीमअप कर सकती हैं। खासतौर से ये जींस बड़े हिप्स, चौड़े थाईज के लिए बेस्ट होते हैं।

हील्स पहनें

वैसे तो आप सभी को पता ही होगा लेकिन फिर भी एक बार बताना जरूरी है कि स्लिम-ट्रीम लुक के लिए हीई हील्स को बनाएं अपने वॉडरोब का हिस्सा।

प्वाइंटेड टो शूज़

प्वाइंटेड शूज आपको दिखाते हैं लंबा। अगर आप ड्रेस से मैच करता हुआ फुटवेयर पहनेंगी तो ये और भी ज्यादा अच्छा रहेगा।

सॉलिड कलर करें चूज़

अगर आप स्लिम लुक के साथ लंबी भी दिखना चाहती हैं तो सॉलिड कलर्स वाली ड्रेसेज चुनें। प्रिंट्स के मामले में भी इस बात का ध्यान रखें। प्रिंट्स वॉल्यूम भी एड करते हैं। तो अगर आपको अपनी लोअर बॉडी को स्लिम दिखाना हो तो लोअर बॉडी पर किसी भी तरह का प्रिंट अवॉयड करें।

वी नेक पहनें

राउंड और क्रूनेक की जगह वी नेक का ऑप्शन चुनें। बेशक क्रूनेक अच्छा लगता है लेकिन अगर अपर बॉडी हैवी है तो ये उसे और ज्यादा हैवी दिखाता है। इसलिए वी-नेक वाले टॉप, ब्लाउज या शर्ट चुनें।

Pic credit- Freepik

chat bot
आपका साथी