डायमंड जूलरी खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

डायमंड जूलरी की चाहत हर किसी को होती है लेकिन इसकी खरीददारी करने के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है। तो किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जान लें ये जरूरी बातें।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 08:30 AM (IST)
डायमंड जूलरी खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें
डायमंड जूलरी खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

डायमंड जूलरी की शॉपिंग इतनी आसान होती नहीं, जितनी दिखाई देती है। जूलरी शॉप पर मौजूद स्टाफ के अलावा आपको खुद भी इसके बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी होनी चाहिए। वरना आप धोखधड़ी के शिकार हो सकते हैं। साथ ही कुछ और भी बातें बहुत मायने रखती हैं जिनके बारे में जानना है जरूरी।

डिस्काउंट के चक्कर में ना फंसे

डायमंड जूलरी पर 30-50% डिस्काउंट का शानदार ऑफर...आज ही खरीदें। ऐसे विज्ञापन देखकर खुश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं क्योंकि ये सिर्फ आपको गुमराह करने का एक तरीका है। सेल में मिलने वाले डायमंड या तो नकली हो सकते हैं या लो क्वालिटी के। तो अगर आपको डायमंड के बारे में कोई जानकारी नहीं, तो ऐसी चीज़ें आपका नुकसान करा सकती हैं।

बजट के बारे में कोई आइडिया न होना

डायमंड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दिमाग में एक बजट लेकर चलें। किसी को गिफ्ट करना हो या फिर इन्वेस्टमेंट के लिए सोच रहे हों, दोनों ही सिचुएशन में एक बजट डिसाइड करके जाएं। वरना इसकी खरीददारी महंगी पड़ सकती है।

इन्श्योरेंस जरूर करवा लें

डायमंड्स बहुत कीमती होते हैं और गलती से भी ये अगर खो जाए तो आपका भारी नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि डायमंड जूलरी खरीदने के तुरंत बाद ही इसका इंश्योरेंस करवा लें। जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा।

डायमंड साइज और प्राइज के बारे में जानकारी

डायमंड के साइज के हिसाब से उसका कीमत भी घटती-बढ़ती है। छोटे हीरे की कीमत बड़े साइज वाले हीरे के मुकाबले कम होती है। इसके साथ ही आपको एक जैसी साइज वाले डायमंड भी दिखेंगे लेकिन उनका वजन अलग-अलग होगा। तो यहां ये चीज़ गौर करने वाली है। किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए इन सब चीज़ों के बारे में जान लेना जरूरी है।

जानेमाने दुकान से ही करें खरीददारी

हर एक जूलरी शॉप डायमंड जूलरीज़ और कीमती स्टोन्स नहीं रखते, इसके लिए आपको किसी जानेमाने डायमंड जूलरी शॉप पर ही जाना चाहिए। लोकल जूलरी शॉप पर न ही आपको आपकी पसंद की जूलरी मिलेगी और न ही वैसी क्वालिटी। और तो और ऐसी दुकानों पर कोई स्टाफ भी गाइड करने के लिए मौजूद नहीं होता।

chat bot
आपका साथी