स्टाइलिश है साड़ी लेकिन कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये गलतियां

साड़ी इन दिनों खासी चलन में है। कोई फैशन डिज़ाइनर ट्राउज़र साड़ी लॉन्च कर रहा है

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:50 PM (IST)
स्टाइलिश है साड़ी लेकिन कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये गलतियां
स्टाइलिश है साड़ी लेकिन कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये गलतियां

कॉलेज का फेयरवेल हो या बहन की एन्गेजमेंट पार्टी- साड़ी सबसे बेहतरीन विकल्प है। लेकिन इसे पहनते समय की गई छोटी सी कोताही से भी आपका लुक खराब हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसी ही गलतियों के बारे में।

साड़ी इन दिनों खासी चलन में है। कोई फैशन डिज़ाइनर ट्राउज़र साड़ी लॉन्च कर रहा है तो कोई स्कर्ट साड़ी। ऐसे में यह ध्यान रखना ज़रूरी हो जाता है कि इसकी ड्रेपिंग या किसी अन्य मामले में बरती गई लापरवाही आपका लुक न खराब कर दे। आइए जानते हैं ऐसी प्रमुख गलतियों के बारे में।

कई सारे हेवी ज्यूलरी पीसेज़ पहनने पर आप क्रिसमस ट्री जैसी नज़र आएंगी।

वेजेज़ या प्लैटफॉर्म हील्स की जगह किटेन हील्स या ट्रेंडी फ्लैट्स का चयन करें।

मैची-मैची लुक अपनाने से तौबा करें। कोई ज़रूरी नहीं है कि आपकी बिंदी और ज्यूलरी से लेकर पर्स तक हर चीज़ साड़ी से मैच कर रही हो।

बहुत बड़े आकार का पर्स न कैरी करें।

भड़कीला मेकअप करने से बचें।

साड़ी को बहुत ऊंचा या बहुत नीचा बांधने से बचें।

शिफॉन और नेट की साडिय़ों में प्लीटेड की जगह फ्लोइंग पल्लू कैरी करें।

ध्यान रहे कि आपकी ब्रा का स्ट्रैप या पेटीकोट नज़र न आ रहा हो।

ब्लाउज़ या प्लीट्स को सेफ्टी पिन से पिनअप करते वक़्त यह ध्यान रखें कि पिन नज़र न

आए।

chat bot
आपका साथी