वर्कआउट में अब आपके बाल नहीं करेंगे परेशान, ट्राय करें ये हेयरस्टाइल्स

वर्कआउट या योगा करते समय अक्सर आपके बाल बनते हैं परेशानी की वजह तो ट्राय करें ये हेयरस्टाइल्स जिससे आप बेफ्रिक होकर कर सकती हैं वर्कआउट।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 12:56 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 12:56 PM (IST)
वर्कआउट में अब आपके बाल नहीं करेंगे परेशान, ट्राय करें ये हेयरस्टाइल्स
वर्कआउट में अब आपके बाल नहीं करेंगे परेशान, ट्राय करें ये हेयरस्टाइल्स

आप चाहे जिम जाना पसंद करती हों या योग करना, एक्सरसाइज़ करते समय बालों को बांधना ज़रूरी है। ये चुनिंदा हेयर स्टाइल्स आज़माएं, जो न केवल बनाने में आसान हैं, बल्कि आपके वर्कआउट सेशन में आपको पसीने से भी दूर रखेंगी।

लो बन

गर्दन पर बांधा गया लो बन योग सेशन के लिए परफेक्ट है। इसे बनाना काफी आसान है और यह योग करते वक्त चेहरे पर नहीं आएगा। मीडियम या लंबे बालों के लिए यह हेयर स्टाइल एकदम सही है।

सिंपल चोटी

जब आपके पास समय न हो और कुछ नया आज़माने का मूड भी न हो तो यह नॉर्मल चोटी बनाएं। यह आसानी से तैयार होने वाला हेयर स्टाइल हर तरह के वर्कआउट के लिए सही है।

हाई पोनीटेल

अगर आप फास्ट कार्डियो एक्सरसाइज़ करने जा रही हों तो हाई पोनीटेल का ऑप्शन सबसे बेहतरीन है। यह कस कर बंधी हुई पोनीटेल आपके बालों को भी सांस लेने का मौका देगी।

टॉप नॉट

यह हर तरह के वर्कआउट्स के लिए परफेक्ट है। जिमनैस्टिक्स या पावर योग करते समय टॉप नॉट ही बांधें।फिशटेल ब्रेड

वर्कआउट्स के समय यदि स्टाइलिश नज़र आना चाहती हैं तो सुपर-स्टाइलिश हाई फिशटेल ब्रेड बनाएं और निकल जाएं जॉगिंग या रनिंग पर। साइड से बालों को गूंथकर पोनीटेल बनाएं।

chat bot
आपका साथी