How To Fake Glow: सारा अली खान की तरह आप भी मेकअप से पाएं ग्लोइंग स्किन

How To Fake Glowअगर आप भी सारा जैसा ग्लो चाहती हैं तो हम आपको बता रहे हैं हाइलाइटर के कुछ ट्रिक्स। इन मेकअप ट्रिक्स की मदद से आप भी स्टार्स की तरह ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 02:03 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 03:00 PM (IST)
How To Fake Glow: सारा अली खान की तरह आप भी मेकअप से पाएं ग्लोइंग स्किन
How To Fake Glow: सारा अली खान की तरह आप भी मेकअप से पाएं ग्लोइंग स्किन

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sara Ali Khan Glow: ग्लोइंग त्वचा हर लड़की का ख्वाब होता है। हालांकि, नैचुरल तरीकों से ऐसा ग्लो आने में समय लगता है, लेकिन इसके लिए मेकअप ज़रूर काम आ सकता है। सारा अली ख़ान बॉलीवुड की वो स्टार हैं जिन्हें प्राकृतिक ग्लोइंग त्वचा मिली है। चाहे उनका नो-मेकअप लुक हो या फिर रेड कार्पेट लुक, सारा की त्वचा हर वक्त चमकती रहती है। 

अगर आप भी हमारी तरह सारा जैसी ग्लोइंग त्वचा चाहती हैं, तो हम आपको बता रहे हैं हाइलाइटर के कुछ ट्रिक्स। इन मेकअप ट्रिक्स की मदद से आप भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं। 

हाइलाइटर को फाउंडेशन के साथ करें मिक्स

अपने हाइलाइटर को आप फाउंडेशन या फिर बीबी क्रीम के साथ मिला सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा है लिक्विड हाइलाइटर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।  

सही जगह पर लगाए

नैचपरल ग्लो के लिए, इस बात का ध्यान रखें कि हाइलाइटर को सही जगह पर लगाएं। जैसे माथे पर, नाक के ऊपर और चीकबोन्स के ऊपर।

ब्लश के ऊपर लगाएं

हाइलाइटर को हमेशा ब्लश लगाने के बाद उसके ऊपर लगाएं। एक तरफ जहां, हाइलाइटर आपकी त्वचा को नैचुरल शाइन देता है, वहीं ब्लश एक हेल्दी ग्लो देता है। ब्लश लगाने के बाद हाइलाइटर की पतली परत उसके ऊपर लगा लें। 

ऑयल के साथ मिलाएं

अगर आपको पाउडर हाइलाइटर पसंद हैं तो इसे फेस ऑयल के साथ मिला सकती हैं। ये न सिर्फ ग्लो देता है बल्कि लुक काफी स्मूद लगता है।

पहले हाइलाइटर लगाएं

फाउंडेशन से पहले हाइलाइटर लगाएं। इससे आपको ड्यूई फिनिश मिलेगा। इसके लिए लिक्विड फाउंडेशन और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

chat bot
आपका साथी