Lockdown Skin Care Tips: चारकोल का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग़ और कोमल त्वचा

Lockdown Skin Care Tips आपको इसके लिए चाहिए एक्टीवेटेड चारकोल। जी हां हैरान होने की ज़रूरत नहीं है! चारकोल आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 05:11 PM (IST)
Lockdown Skin Care Tips: चारकोल का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग़ और कोमल त्वचा
Lockdown Skin Care Tips: चारकोल का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग़ और कोमल त्वचा

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lockdown Skin Care Tips: लॉकडाउन के समय ऑफिस के काम के अलावा आप खुद का ख्याल भी रख सकती हैं। खासकर त्वचा और बालों की देखभाल का इससे अच्छा वक्त और क्या हो सकता है। इसलिए आज हम बता रहे हैं कि स्किन को बेदाग़ और मुलायम बनाने के लिए आपको क्या करना होगा। 

आपको इसके लिए चाहिए एक्टीवेटेड चारकोल। जी हां, हैरान होने की ज़रूरत नहीं है! चारकोल आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है बशर्ते इसके लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करना होगा। चारकोल की टेबलेबट आपको आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगी। 

क्या हैं चारकोल के फायदे

1. पिंपल्स से लेकर ब्लैकहेडस तक, चारकोल मास्क इन सभी परेशानियों को दूर करता है। 

2. ये आपके चेहरे में छिपी ज़िद्दी गंदगी को बाहर निकालता है और गहराई से सफाई करता है। इसके इस्तेमाल से आपको मुलायम और निखरी त्वचा मिलती है।

3. चेहरे में कई बार पोर्स खुल जाते हैं और साफ तौर पर नज़र आने लगते हैं। ये देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। इसके लिए आप चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल करें। ये गंदगी निकालकर खुले पोर्स को बंद करता है।

4. अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो चारकोल मास्क का इस्तेमाल करें। ये स्किन में ज़्यादा सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है, जिसकी वजह से ये परेशानी होती है।

5. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे का कसाव बना रहता है और आपको झुर्रियों की परेशानी भी नहीं होती है।

चारकोल फेस पैक

1. इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले चारकोट टेबलेट लें। अब इसे अच्छी तरह कूटकर पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर इसका तेल मिला लें। ज़रूरत के अनुसार इसमें थोड़ा पानी भी मिला लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें और सीखने पर इसे हल्के हाथों से खींचकर निकाल लें।

2. इसके अलावा, तीन एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल, बेंटोनाइट मिट्टी, विटामिन-ई ऑयल, ग्लिसरीन और शहद डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद पैक को चेहरे से हटा दें।

Disclaimer: इसके इस्तेमाल से पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। किसी तरह की एलर्जी महसूस होने पर इसका इस्तेमाल न करें। 

chat bot
आपका साथी