मिनटों में आपके लुक को ग्लैमरस बना देंगे ओवरसाइज़्ड हूप्स, जब ऐसे करेंगी उसे कैरी

ओवरसाइज़्ड हूप्स आपके सिंपल से लुक को मिनटों में ग्लैमरस बना सकते हैं। सिल्वर गोल्डेन और कलरफुल इन हूप्स को आप पार्टी से लेकर डिनर डेट हर एक मौके पर कर सकती हैं ट्राय कुछ इस तरह।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 07:24 AM (IST)
मिनटों में आपके लुक को ग्लैमरस बना देंगे ओवरसाइज़्ड हूप्स, जब ऐसे करेंगी उसे कैरी
मिनटों में आपके लुक को ग्लैमरस बना देंगे ओवरसाइज़्ड हूप्स, जब ऐसे करेंगी उसे कैरी

अगर आप ईयररिंग्स की दीवानी हैं तो आपको ओवरसाइज़्ड हूप के बारे में ज़रूर पता होगा। जो आपके लुक को मिनटों में ग्लैमरस बना देते हैं। मार्केट में अलग-अलग डिज़ाइन में मौज़ूद ये ओवरसाइज़्ड हूप्स इस समय सबसे ज़्यादा डिमांड में हैं। सिल्वर, गोल्ड के अलावा इनमें कलर्स के भी ऑप्शन अवेलेबल हैं। राउंड, स्टार, स्क्वेयर  कट्स के साथ ग्लिटर, पर्ल डिज़ाइंस वाले ओवरसाइज्ड हूप्स मार्केट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। तो अगर अभी तक आपने अपने वॉडरोब में इन्हें शामिल नहीं किया है तो अब कर लें और साथ ही इनकी स्टाइलिंग के बारे में भी जान लें।

ओवरसाइज्ड हूप्स की स्टाइलिंग टिप्स

हूप बड़े से बड़े साइज़ में मौज़ूद हैं। जिसे ट्रडिशनल हो या कैजुअल दोनों ही तरह के आउटफिट्स पर कैरी किया जा सकता है।

1. ओवरसाइज़्ड हूप्स को किसी भी मौके पर आसानी से पहना जा सकता है।

2. कलरफुल हूप्स कैज़ुअल ड्रेसेज़ पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।

3. स्टोंस वाले हूप ईयररिंग्स को ब्लैक आउटफिट्स पर ट्राई करें।

4. ऑलिव ग्रीन और ऑफ व्हाइट मिनी पर्ल वाले हूप ईयररिंग को किसी भी तरह के आउटफिट्स पर पहना जा सकता है।

5. जींस-शर्ट/टॉप के साथ सिल्वर हो या गोल्डेन दोनों ही तरह के हूप्स आपको देंगे डिफरेंट लुक।

ज़रूरी टिप्स

हूप इयररिंग्स का फैशन एवरग्रीन है। इसे  आप किसी भी तरह की आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। साड़ी से लेकर सूट, ग्लैमरस गाउन, पार्टी ड्रेसेज़, जींस टॉप ये हर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं और आपको मॉडर्न लुक देते हैं। जिनकी गर्दन पतली और लंबी होती है, उन पर हूप्स खूबसूरत दिखते हैं। किसी इवेंट पर पार्टी ड्रेस पहनकर जा रही हैं तो बीड हूप इयररिंग पहनकर जा सकती हैं। वहीं अगर आप कैज़ुअल या कूल लुक चाहती हैं तो ओवरसाइज़्ड इयररिंग बेहतर ऑप्शन रहेगा।

chat bot
आपका साथी