How to Look Slim: इन टिप्स को अपनाकर आप नजर आ सकती हैं स्लिम-ट्रीम और लंबी

How to Look Slim अगर आप स्लिम-ट्रीम और लंबी नजर आना चाहती हैं तो इसके लिए यहां दिए जा रहे स्टाइलिंग टिप्स आ सकते हैं आपके बेहद काम। तो आज हम इन्हीं के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2022 11:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 11:10 AM (IST)
How to Look Slim: इन टिप्स को अपनाकर आप नजर आ सकती हैं स्लिम-ट्रीम और लंबी
How to Look Slim: स्लिम-ट्रीम नजर आने के लिए फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How to Look Slim: स्लिम-ट्रीम नजर आने के लिए अगर आप डाइटिंग और एक्सरसाइज का सहारा ले रही हैं, तो ये अच्छी बात है, लेकिन इसका रिजल्ट आपको एक दिन या एक हफ्ते में नजर नहीं आने वाला, इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है। पर अगर आप किसी खास फंक्शन, इवेंट या फिर डेट नाइट पर थोड़ी स्लिम और लंबी नजर आना चाहती हैं, तो इसके लिए फॉलो करने होंगे कुछ स्टाइलिंग टिप्स....

1. डार्क वॉश जीन्स

स्लिम लुक के लिए आप डार्क वॉश जीन्स का चुनाव करें, जो बहुत ही क्विक फॉर्मूला है स्लिम नजर आने का। फेडेड और रिप्‍ड जींस भी पहनना अवॉयड करें।

2. हाई राइज़ जींस

हाई राइज़ जींस आपको लंबा (टॉल) दिखाने में हेल्प करते हैं। जहां हाई राइज़ जींस से लव हैंडल्स आसानी से कवर हो जाता है वहीं लो राइज़ जींस से यहां का फैट अलग ही नजर आता है और सिर्फ जींस ही क्यों...अगर आप ट्राउजर पहन रही हैं, तो वो भी हाई वेस्ट ही चुनें। 

3. बेल्ट के साथ

अगर आप ड्रेस या ट्राउजर कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ बेल्ट पहनें। इससे स्टाइलिश लुक के साथ बॉडी का शेप भी परफेक्ट नजर आएगा।

4. प्वाइंटेड शूज़

प्वाइंटेड शूज में भी हाइट थोड़ी लंबी नजर आती है और जब आप इसे कलर्ड पैंट या ड्रेस के साथ टीमअप करती हैं, तो इसमें लुक और भी टॉल नजर आता है। 

5. सॉलिड कलर चुनें

प्रिंटेड कपड़े नो डाउट आपके लुक और मूड को इन्हैंस करने का काम करते हैं लेकिन अगर आपको स्लिम एंड टॉल लुक चाहिए, तो हमेशा सॉलिड कलर वाले आउटफिट्स को अपनी वॉर्डरोब में जगह दें। अगर आपकी अपर बॉडी ठीक है सिर्फ लोअर बॉडी हैवी है तो टॉप या शर्ट आप प्रिटेंड पहन सकती हैं।

6. वी नेक पहनें

कॉलर, राउंड और क्रूनेक वाले टॉप की जगह वी नेक टॉप चुनें। जो हैवी बॉडी के हिसाब से एकदम बेस्ट च्वॉइस है।

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी