Papaya & Honey Face Pack: सर्दी में ड्राई स्किन से परेशान है तो पपीते और शहद का पैक लगाएं

Papaya Honey Face Pack पपीता जितना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। पपीता और शहद का पैक सर्दी में चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए बेहद असरदार है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 02:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 02:31 PM (IST)
Papaya & Honey Face Pack: सर्दी में ड्राई स्किन से परेशान है तो पपीते और शहद का पैक लगाएं
सर्दी में पपीते के इस्तेमाल से स्किन की ड्राईनेस कम होगी साथ ही स्किन निखरी भी नजर आएगी।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उनको सर्दी में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्दी में स्किन ड्राई होने पर चेहरे की स्किन दिखने लगती है और चेहरा रूखा और बेजान हो जाता है। ड्राईनेस दूर करने के लिए हम क्या कुछ जतन नहीं करते। तरह-तरह की कोल्ड क्रीम लगाते है फिर भी ड्राई स्किन ठीक नहीं होती। ड्राई स्किन का बेस्ट उपचार है पपीते और शहद का फेस पैक।

पपीता जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है। पपीता में पपाइन नामक एंजाइम पाया जाता है, जिसमें एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। पपाइन स्किन से डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है और रंगत में निखार लाता है। सर्दी में पपीते के इस्तेमाल से स्किन की ड्राईनेस कम होगी साथ ही स्किन निखरी-निखरी भी नजर आएगी। आइए जानते हैं कि कैसे सर्दी में पपीता और शहद का फेस पैक आप घर में बनाकर अपनी ड्राई स्किन का उपचार कर सकती हैं।

सामग्री :

एक कटोरी पपीता 1 टी स्पून शहद

कैसे बनाएं :

पपीते को सबसे पहले छोटे टुकड़ों में काट लें। उसके बाद पपीते को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस कर पेस्ट बना लें।  पिसे हुए पपीते में एक चम्मच शहद मिलाएं। 

कैसे लगाएं:
इस मास्क को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें।  अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं।  पेस्ट को चहेरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।  सूखने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।  चेहरा धोने के बाद तौलिए से अच्छी तरह पोंछ लें।  चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। अगर आपके चेहरे पर मुहांसे या दाने आ रहे है तो पपीते का पेस्ट इनसे निजात पाने के लिए बेस्ट है। पीते में एंटी-इंफ्लेमटरी और एंटी-वायरल गुण भी होते हैं जो मुंहासे को कम करने में मदद कर सकता है। पपीता चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां और फाइन लाइन को कम करने में भी मददगार है। पपीता स्किन से महीन रेखाएं, निशान और धब्बे को मिटाता है। यह स्किन को नरिश करता है।

                     Written By Shahina Noor 

chat bot
आपका साथी