बिखर गयी हरियाली

बारिश की बूंदों के साथ ही हर ओर खिल गयी है हरियाली। प्रकृति भी में घुल गया है एक अलग ताजगी का अहसास। इस पर दस्तक दे चुका है सावन का महीना यानी हरी-हरी मेहंदी और चूडिय़ों के श्रंगार के साथ इठलाने का मौसम आ गया। प्रकृति से प्रेरित आशाओं,

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2015 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2015 02:05 PM (IST)
बिखर गयी हरियाली
बिखर गयी हरियाली

बारिश की बूंदों के साथ ही हर ओर खिल गयी है हरियाली। प्रकृति भी में घुल गया है एक अलग ताजगी का अहसास। इस पर दस्तक दे चुका है सावन का महीना यानी हरी-हरी मेहंदी और चूडिय़ों के श्रंगार के साथ इठलाने का मौसम आ गया। प्रकृति से प्रेरित आशाओं, उमंगों और ऊर्जा का प्रतीक हरा रंग इन दिनों फैशन व होम डेकोर में ट्रेंड बनकर उभरा है। यह रंग आत्मसम्मान और जीवन में आगे बढऩे का उत्साह जगाता है। ऐसे में हरे रंग की ड्रेस न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि उसे पहनकर आप अपने भीतर महसूस करेंगी आत्मविश्वास के भाव। ऐसा ही कुछ है हरे रंग की एक्सेसरीज के साथ। हरे रंग की बेल्ट, हैंडबैग से लेकर फुटवेयर, ईयरिंग्स इत्यादि भी हैं फैशन में टॉप पर। मेकअप की बात करें तो हरे रंग की नेलपॉलिश लगती है फैशनेबल व ऐलीगेंट, जबकि ग्रीन आईलाइनर देता है नाइट पार्टीज में ग्लैमरस लुक। वहीं होम डेकोर आइटम्स व एक्सेसरीज में भी ग्रीन कलर है चलन में। विशेषज्ञों के मुताबिक इंटीरियर डेकोरेशन में इस रंग का इस्तेमाल तनाव से दूर रखने में मदद करता है। हरे रंग के कुशन्स, पर्दे, लैंप इत्यादि के सुरुचिपूर्ण इस्तेमाल से आप जगा सकती हैं अपने घर में फ्रेशनेस व सौंदर्य का अहसास।

chat bot
आपका साथी