गोल्डन स्लिट ड्रेस का छाया फैशन

बॉलीवुड सलेब्रिटीज़ के स्टाइल को कॉपी करना हर किसी की चाहत होती है। सना खान की गोल्डन स्लिट ड्रेस को आप कैसे कॉपी कर सकती हैं, बता रही हैं फैशन एक्सपर्ट राधिका सिंघल।

By Sakhi UserEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 03:21 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 03:21 PM (IST)
गोल्डन स्लिट ड्रेस का छाया फैशन
गोल्डन स्लिट ड्रेस का छाया फैशन

बॉलीवुड सलेब्रिटीज़ के स्टाइल को कॉपी करना हर किसी की चाहत होती है। सना $खान की गोल्डन स्लिट ड्रेस को आप कैसे कॉपी कर सकती हैं, बता रही हैं फैशन एक्सपर्ट राधिका सिंघल।

हेयर स्टाइल

ऐसे आउटफिट्स पर ओपन हेयर या हाई बन बहुत फबता है। जब ड्रेसेज़ शाइनी इफेक्ट वाली हो तो बालों में ज्य़ादा एक्सपेरीमेंट न करें। इन्हें खुला छोडऩा ही बेहतर होता है, ग्लैमरस दिखने के लिए इन्हें हलका टॉन्ग कर लें।

मेकअप

जितना हो सके, लुक को सिंपल रखने की कोशिश करें। स्मोकी आई मेकअप करें। होंठों पर न्यूड या पिंक लिपस्टिक लगाएं। अपने स्किन टोन के हिसाब से शेड का चयन करें।

मैचिंग क्लच

आपका लुक तभी पूरा होगा, जब आउटफिट्स के साथ ली गई एक्सेसरीज़ उसको कॉम्प्लिमेंट कर रही हों। गोल्डन स्लिट डे्रेसेज़ के साथ चेन वाला गोल्डन स्लिंग बैग या गोल्डन क्लच लेने का फैशन है। अगर मैचिंग न करें तो ब्लैक क्लच का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भी लुक आकर्षक दिखेगा। ध्यान रखें कि गोल्डन वर्क वाली ड्रेसेज़ के साथ सिल्वर  एक्सेसरीज़ कैरी न करें।

ड्रेस/ज्यूलरी

हेवी वर्क वाली ड्रेसेज़ या शाइनी इफेक्ट वाले आउटफिट्स पर नेकलेस न पहनें। इसमें फेसकट के अनुसार इयररिंग का चुनाव करें। हाथों में सिंपल ब्रेसलेट  या रिंग पहनी जा सकती है।

फुटवेयर

इस तरह की डे्रसेज़ के साथ हाई हील स्टाइलिश लगती हैं। यह अगर आपको कंफर्टेबल न लगे तो आप वेजेस या स्टिलेटोस ट्राई कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी