हो जाए कुछ फ्रेश फैशन

फैशन में फंकी जूइॅल्रि का है अलग स्थान और इसे कैरी करने की यह मौसम भी दे देता है पूरी आजादी...

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 12:13 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:25 PM (IST)
हो जाए कुछ फ्रेश फैशन
हो जाए कुछ फ्रेश फैशन

मौसम चाहे जैसा हो शहर की गल्र्स खुद को मेनटेन रखना नहीं भूलती हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के डिजाइनर कपड़ें पहनती और मेकअप करती हैं। बात जब जूइॅल्रि की आती है तो भी वे शाइन करना नहीं भूलतीं। अब वह समय गया जब लड़कियां भारी भरकम गहनों को पहनना पसंद करती थीं। समय के

साथ-साथ सजने-संवरने के तरीके बदल गए हैं, और अब हल्के और छोटे

आभूषण का के्रज आ गया है।

फैशन मतलब कंफर्ट कानपुराइट्स गर्ल फील कंफर्टेबल की युक्ति प्रयोग में लाती हैं। वो चाहे खाने में हो या पहनने में, वे हमेशा अपने कंफर्ट जोन में रहना पसंद करती हैं। हल्के और छोटे आभूषण उन्हें कंफर्टेबल फील करवाते हैं। फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहीं चिंकी बताती हैं, ‘‘मेरे लिए तो फैशन मतलब

कंफर्ट ही है।

जिसमें मुझे किसी तरह की परेशानी न हो मैं उस तरह की जूइॅल्रि पसंद करती हूं। अब तो मार्केट में कई ऐसी जूइॅल्रि आ गई हैं, जिनको आप रोजाना पहन सकती हैं और साथ ही आपको किसी तरह की परेशानी भी नहीं

होती है।’’

दिखना है स्टाइलिश

छोटे और हल्के आभूषण बहुत ही स्टाइलिश पैटर्न में मार्केट में मौजूद हैं। जिनमें तरह-तरह की आकर्षक डिजाइन हर किसी को पसंद आ रही है। कॉलेज गोइंग अनम बताती हैं, ‘‘हाल ही में मैंने कुछ नए पैटर्न व डिजाइन के छोटे ईयररिंग की शॉपिंग की है। कॉलेज हो या दोस्तों के साथ पार्टी में जाना, ये आपको हर जगह स्टाइलिश लुक देती है और ज्यादा हैवी भी न होने के कारण इनको कैरी करना भी आसान रहता है।’’

फूड एक्सेसरी है ऑन डिमांड

आजकल मार्केट में जिस तरह की जइॅल्रि चाहें वैसी जइॅल्रि मिल जाती है। स्माइली से लेकर भिन्न-भिन्न खाने की डिजाइन भी उपलब्ध हैं। फिर वो चाहें चेरी या पाइनेप्पल ईयरिंग्स हों या कपकेक व अन्य फास्टफूड

की आकृति वाले ब्रेसलेट्स हों, मार्केट में यह सब मौजूद हंै। जिन्हें गल्र्स बड़े शौक से खरीद भी रही हैं। इनके अलावा जानवर व पक्षियों के आकार वाले नेकलेस व रिंग भी इन दिनों डिमांड में हैं।

chat bot
आपका साथी