इन पांच परंपरागत ड्रेसेज में भी शानदार लगते हैं मर्द

मर्दों को अगर दिखना है कुछ अलग खास और पारंपरिक लुक के साथ तो चुने ये भारतीय ड्रेसिंग स्‍टाइल।

By molly.sethEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 12:57 PM (IST)
इन पांच परंपरागत ड्रेसेज में भी शानदार लगते हैं मर्द
इन पांच परंपरागत ड्रेसेज में भी शानदार लगते हैं मर्द

अगर आप समझते हैं कि वेस्‍टर्न और मॉर्डन आउटफिट ही मर्दों को स्‍टाइलिश आकर्षक दिखाते हैं तो ये बात सही नहीं है। अगर आप को किसी पूजा पाठ या ट्रेडीशनल सेरेमनी में शामिल होना है या गर्मियों में शाम को आरामदायक महसूस करते हुए आउटिंग करनी है तो इंडियन ड्रेसेज भी उतनी ही आकर्षक लगती हैं। तो चलिए आज हम ऐसे ही भारतीय विकल्‍प बताते हैं जो आप कुछ खास मौकों के लिए अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। 

धोती कुर्ता

शानदार सिल्‍क का कुर्ता और किनारीदार बेहतरीन फिनिश की धोती पहन कर जब आप किसी पारंपरिक उत्‍सव में शामिल होंगे तो यकीन जानिए आप ही आप नजर आयेंगे। रंग आप अपने मिजाज, माहौल और मौसम के हिसाब से डॉर्क, पेस्‍टल या लाइट चुन सकते हैं। 

पायजामा कुर्ता

गर्मियों की शाम करनी हो आउटिंग तो ऑफिस से लौट कर हलके आसमानी, बेज या किसी पेस्‍टल कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा आपका स्‍टाइल बना देगा खास। 

शेरवानी

शादी ब्‍याह का मौसम आते ही शेरवानी का महत्‍व अपने आप ही बढ़ जाता है। आजकल वर्क वाली ब्राइट शेरवानी काफी चलन में हैं।

चूड़ीदार पजामा कुर्ता

घर में कोई धार्मिक काम हो तो एक अच्‍छे से स्‍टोल के साथ हल्‍के फुल्‍के चूड़ीदार पजामे और कुर्ते कैरी करना बेस्‍ट ऑप्‍शन रहेगा। 

पठानी सूट

कैजुअल वियर में कुछ ट्रडीशनल ट्राई करना हो पठानी सूट भी एक अच्‍छा आप्‍शन है। 

chat bot
आपका साथी