आई मेकअप से बढ़ाएं अपनी आंखों की खूबसूरती

मेकअप साल भर स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए ट्रेंड को फॉलो करना बेहद ज़रूरी है।

By Sakhi UserEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 07:32 PM (IST)
आई मेकअप से बढ़ाएं अपनी आंखों की खूबसूरती
आई मेकअप से बढ़ाएं अपनी आंखों की खूबसूरती

खूबसूरत दिखाने में आंखों की अहम भूमिका होती है। यही कारण है कि मेकअप करते वक्त एक्सपर्ट आंखों पर खास फोकस करते हैं। पिछले साल जहां स्मोकी आई मेकअप में डार्क शेड्स ट्रेंड में दिखे तो इस साल मटैलिक शेड्स इन रहेंगे। ओरिफ्लेम इंडिया की ब्यूटी एक्सपर्ट आकृति कोचर से जानें, इस साल कौन-कौन से आई कलर्स ट्रेंड में रहेंगे और कौन से हो जाएंगे आउट।

ग्राफिक आईलाइनर

वर्ष 2017 में विंग्ड आईलाइनर स्त्रियों की पहली पसंद था, वहीं वर्ष 2018 में ज्यमेट्रिक या ग्राफिक ब्लैक आइन्न्र्‍लाइनर का ट्रेंड छाया रहेगा, जो हर स्किन टन्‍ोन परन्‍ जंचता है। ब्लैक के अलावा आईशैडो खरीदते वक्त मटैलिक शेड्स पैलेट का ही चुनाव करें।

नैचरल आईलैशेज़

इस साल लाइट नैचरल आईलैशेज़ ही ट्रेंड में हैं। मस्कारा के दो-तीन कोट्स लगाकर उन्हें कर्ल करना न भूलें। वॉटरलाइन या इनर कॉर्नर्स को फिल करने के लिए ब्राइट शेड या व्हाइट लाइनर का चुनाव करें। आई मेकअप में ग्लिटर या शिमर भी ज़रूर ऐड करें। आई मेकअप अगर हेवी या स्मोकी हो तो बाकी मेकअप लाइट ही रखें, तभी लुक आकर्षक नज़र आएगा।

फॉलो करें ये टिप्स 

मेकअप से संबंधित किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय हमेशा अच्छी क्वॉलिटी को ध्यान में रखें। इस पर लिखे डिस्क्लेमर या दिशा-निर्देशों को पढऩा न भूलें।

वेट और ड्राई वाइप्स को मेकअप किट में जगह दें। डे मेकअप के लिए इस साल पीच शेड की जगह पिंक का चुनाव करें।

थिक शैगी ब्रोज़ ट्रेंड में है, इसलिए आईब्रोज़ को डिफाइन करने के लिए ब्लैक या ब्राउन आईब्रो पेंसिल इस्तेमाल करें।

मटैलिक टोन में गोल्ड और कॉपर आईशैडो में थोड़ा शिमर ऐड करने से आपका इवनिंग लुक तैयार हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी