शानदार लुक्स के ट्राई करें धोती-पैंट स्टाइल

पश्चिमी और देसी परिधान का यह फ्यूजन इन दिनों चलन में है। एक नज़र इसके पैटर्न, रंगों और स्टाइल्स पर।

By Sakhi UserEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 12:01 PM (IST)
शानदार लुक्स के ट्राई करें धोती-पैंट स्टाइल
शानदार लुक्स के ट्राई करें धोती-पैंट स्टाइल

लुक देसी हो या विदेशी, धोती पैंट हर लुक में भाती है। पश्चिमी और देसी परिधान का यह फ्यूज़न इन दिनों चलन में है। एक नजर इसके पैटर्न, रंगों और स्टाइल्स पर। सिंपल से क्रॉप टॉप, एंब्रॉयडर्ड या शॉर्ट कुर्ती के साथ आजकल धोती पैंट या स्कर्ट का चलन है। पुरुष भी इसे अंगरखे कुर्ते या गलाबंद कोट के साथ कंबाइन कर रहे हैं। धोती स्कर्ट या धोती पैंट की खासियत यह है कि यह ट्रडिशनल और वेस्टर्न, दोनों लुक्स में फबता है। आप मरजी के अनुसार इसे टैंक टॉप या स्ट्रैप टी-शर्ट के साथ पहनें या फिर इसे शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के साथ मैच करें। फेस्टिव सीज़न हो या पार्टी, इन्हें अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया जा सकता है।

स्त्रियों के लिए

खादी फैब्रिक से बनी धोती पैंट को कॉटन टॉप के साथ टीमअप करें, ताकि पूरे दिन कंफर्टेबल महसूस कर सकें। इसके अलावा एंब्रॉयडर्ड धोती पैंट पर प्लेन टॉप बहुत स्टाइलिश दिखता है। सिंपल टॉप या फ्रिल्स टॉप के साथ धोती पैंट कॉन्फिडेंट दिखाने में मदद करता है। दिन के समय एक्सेसरीज कम से कम पहनें। पार्टी या किसी ओकेज़न में जाना हो तो चोकर या लॉन्ग चेन का चुनाव करें। इयररिंग्स में हूप्स, टियरड्रॉप्स, थ्रेडेड और पॉम-पॉम अच्छे लगेंगे। ट्रडिशनल टच चाहती हैं तो चांदबाली बेहतरीन विकल्प बन सकता है। टॉप या धोती पैंट पर  इयररिंग्स या एक्सेसरीज को अवॉइड भी किया जा सकता है। फॉर्मल या कॉलर नेक शर्ट के साथ धोती पैंट पहनी हो तो इस पर स्टाइलिश बेल्ट का प्रयोग करें। इसके साथ फ्लैट्स, जूतियां, नॉर्मल हील्स या हाई हील्स पहनें।

पुरुषों के लिए

गर्मियों में कूल लुक पाने के लिए खादी के लॉन्ग कुर्ते पर खादी की धोती पैंट पहनें। एंब्रॉयडर्ड शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के अलावा असिमिट्रिकल कुर्ते के साथ भी धोती पैंट को ट्राई कर सकते हैं। चाइनीज कॉलर या सिंपल कुर्ते के साथ भी इसे कंबाइन कर स्मार्ट दिखा जा सकता है। एक्सेसरी में लेदर ब्रेसलेट चुनें। फुटवेयर में स्नीकर्स, कोल्हापुरी चप्पल या लोफर्स पहनें।

जरूरी टिप्स

धोती पैंट को अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से चूज़ करें। अगर आप स्लिम फिट हैं तो धोती पैंट या स्कर्ट को क्रॉप टॉप, फिटेड शॉर्ट टॉप के साथ कंबाइन करें। अगर फिगर कर्वी है तो इन्हें शॉर्ट कुर्ते या जैकेट के साथ मैच कर सकती हैं। ब्रॉड बेल्ट या थे्रडेड साइड बेल्ट लड़कियों को ग्लैमरस दिखाने में मदद करेगी लेकिन पुरुषों को ऐसी बेल्ट्स से बचना चाहिए।       

chat bot
आपका साथी