Cucumber Benefits For Skin: सिर्फ ग्लोइंग त्वचा ही नहीं स्किन को ये 5 फायदे पहुंचाता है खीरा!

खीरे में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं साथ ही यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी फॉलिक एसिड्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर भी होता है जो इसे DIY फेस मास्क के लिए बेस्ट बनाता है। तो आइए जाने कि खीरा कैसे फायदेमंद साबित होता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 11:00 AM (IST)
Cucumber Benefits For Skin: सिर्फ ग्लोइंग त्वचा ही नहीं स्किन को ये 5 फायदे पहुंचाता है खीरा!
Cucumber Benefits For Skin: सिर्फ ग्लोइंग त्वचा ही नहीं स्किन को ये 5 फायदे पहुंचाता है खीरा!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cucumber Benefits For Skin: खीरा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि यह एक हेल्दी स्नैक या सलाद के रूप में भी खाया जाता है। लेकिन खीरे के सभी तरह के फायदे पाने के लिए खीरा को खाना ही ज़रूरी नहीं है। पोषण से भरपूर यह सब्ज़ी आपकी त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करने के काम आ सकती है। खीरे में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, साथ ही यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी, फॉलिक एसिड्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर भी होता है, जो इसे DIY फेस मास्क के लिए बेस्ट बनाता है। तो आइए जाने कि खीरा आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद साबित होता है।

खीरा आपकी त्वचा को कैसे फायदा पहुंचा सकता है?

उन प्रोडक्ट्स पर मोटी रकम खर्च करना आसान है, जो आपकी त्वचा की बनावट, टोन और समग्र रूप में सुधार का वादा करते हैं। हालांकि, इनमें से कई प्रोडक्ट्स आपको फायदा पहुंचा भी सकते हैं, लेकिन स्वस्थ और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए खूब सारे पैसे लगाने की ज़रूरत नहीं है। कई लोगों को अच्छी त्वचा पैदायशी मिलीत है, लेकिन हम सभी आसान, कुछ देर के एफर्ट्स से ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं।

खीरा कई तरह के विटामिन, खनीज और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो आपकी त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। तो आइए जानते हैं कि खीरा आपकी त्वचा को किस-किस तरह फायदे पहुंचा सकता है।

1. चेहरे पर सूजन को करता है कम

शोध से पता चला है कि खीरे में त्वचा की सूजन को कम करने की क्षमता होती है। खासतौर पर अगर आपकी नींद न पूरी हुई हो या आपकी आंखों के नीचे गहरे डार्क सर्कल्स हो गए हों। खीरे के स्लाइस को फ्रीज़र में रखकर ठंडा कर लें और आंखों पर कुछ देर के लिए लगा लें। इसके अलावा आप खीरे के जूस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. एक्ने से छुटकारा दिलाता है

ऑयली स्किन और डेड स्किन सेल्स त्वचा के पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे पिंपल्स या एक्ने होने लगते हैं। खीरा- जिसमें हल्के एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं- आपकी त्वचा को साफ करने और पोर्स को टाइट करने में मदद कर सकता है। इससे त्वचा पर एक्ने कम हो सकते हैं।

3. वक्त से पहले झुर्रियों का आना

2011 में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण झुर्रियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। साथ ही, खीरे में विटामिन-सी और फॉलिक एसिड मौजूद होता है। विटामिन-सी नए सेल की ग्रोथ में मदद करता है, तो वहीं फॉलिक एसिड पर्यावरणीय विषाक्त पदार्थों से लड़ने में मदद करता है जो आपकी त्वचा को थका हुआ या समय से पहले बूढ़ा बना सकते हैं।

4. जलन में आराम देता है

खीरा ठंडा होता है और साथ ही इसके एंटी-इंफ्लामेटरी गुण सनबर्न, कीड़े के काटने या फिर चकत्तों की वजह से होने वाले दर्द, जलन, रेडनेस में आराम देने का काम करते हैं।

5. त्वचा को हाइड्रेट करता है

खीरा में 96 प्रतिशत पानी होता है। वहीं, त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के लिए पानी काफी नहीं होता, इसलिए खीरे के रस को आप शहद, एलोवेरा जूस के साथ आसानी से मिला सकती हैं, इससे आपकी त्वचा को सही हाइड्रेशन मिल सकेगा।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आप त्वचा से जुड़ी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो बेहतर है कि ज़्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।

chat bot
आपका साथी