स्किन की खोई हुई रंगत और चमक पाने का बेहतरीन जरिया है बॉडी पॉलिशिंग

स्किन की खोई हुई रंगत और चमक पाने का बेहतरीन जरिया है बॉडी पॉलिशिंग। पॉलिशिंग से शरीर साफ हो जाता है और रंगत एक समान हो जाती है। तो कब कराना चाहिए बॉडी पॉलिशिंग और क्या है इसके अन्य फायदे जानेंगे यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 08:15 AM (IST)
स्किन की खोई हुई रंगत और चमक पाने का बेहतरीन जरिया है बॉडी पॉलिशिंग
पॉर्लर में बॉडी मसाज कराती हुई महिला

बहुत ज्यादा धूप में निकलने की वजह से कई बार स्किन पर कहीं-कहीं धब्बे से नजर आने लगते हैं, कहीं ब्लैक पैचेज बन जाते हैं। हाथ और गर्दन की रंगत में बहुत ज्यादा फर्क नजर आने लगता है। ऐसे में समझ नहीं आता कि कैसे इन्हें दूर करें। तो इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने का बहुत ही अच्छा उपाय है बॉडी पॉलिशिंग, जिससे त्वचा की खोई रंगत और चमक को आसानी से वापस पाया जा सकता है। 

फायदे हैं अनेक

बॉडी पॉलिशिंग से डेड सेल्स हटती हैं और टैनिंग रिमूव होती है, जिससे त्वचा में कोमलता व निखार आता है। मसाज से हमें स्ट्रेस फ्री होने में मदद मिलती है। इससे बॉडी रिलैक्स होती है। पॉलिशिंग से शरीर साफ हो जाता है और रंगत एक समान हो जाती है।

बरतें सावधानियां

बॉडी पॉलिशिंग कराने के कुछ दिनों बाद तक शरीर पर किसी भी केमिकल युक्त लोशन, क्रीम या टोनर का इस्तेमाल न करें। दो या तीन दिन तक धूप में निकलने से बचें। ऐसा करना जरूरी हो तो पूरे शरीर को अच्छी तरह कवर कर लें और सनस्क्रीन लोशन जरूर अप्लाई करें। यदि आपके शरीर पर किसी तरह के जलने या चोट के ताजे निशान हों तो बॉडी पॉलिशिंग न करवाएं क्योंकि इससे रिएक्शन या संक्रमण हो सकता है।

कब कराएं बॉडी पॉलिशिंग

स्विमिंग के दौरान: अगर आप बीच या समुद्र तट पर गई हों या फिर नियमित स्विमिंग करती हों तो बॉडी पॉलिशिंग करवाना बेहतर रहेगा। यह पीठ, पेट और थाइज पर की जाती है।

जब पीठ पर पिंपल्स हो जाएं: पीठ पर एक्ने के दाग हटाना काफी परेशानी भरा होता है। मुंहासों के दाग, काले धब्बे, झांइयों आदि को पीठ से हटाने के लिए स्किन लाइटनिंग बॉडी मसाज करवाना अच्छा रहेगा।

वेडिंग पीरियड: शरीर पर एक समान रंगत के लिए बॉडी पॉलिशिंग करवाना अच्छा ऑप्शन है। आजकल लगभग हर ब्राइडल पैकेज में बॉडी पॉलिशिंग शामिल होती है।

दाग-धब्बे दूर करने के लिए: चिकेन पॉक्स के दाग हटाने के लिए बॉडी पॉलिशिंग करवाना बेहतर विकल्प है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसे पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही करवाया जाए।

वजन एकाएक कम हुआ हो: अगर आपका वजन एकाएक कम हो गया हो, बढती उम्र के कारण त्वचा लटकने लगी हो या फिर उसमें कालापन आ रहा हो तो बॉडी पॉलिशिंग करवाना अच्छा रहेगा।

पोस्ट प्रेग्नेंसी जरूर करवाएं: प्रेग्नेंसी के बाद शरीर को पहले जैसा बनाने के लिए बॉडी पॉलिशिंग करवाना जरूरी है।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/beautiful-young-woman-spa-salon_7353449.htm#page=1&query=body%20massage&position=19

chat bot
आपका साथी