बारिश में भी बनी रहे खूबसूरती

आजकल बाजार में मेकअप के सैकड़ो उत्पाद मौजूद हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए उनमे से चुने वे प्रोडक्ट, जो आपकी त्वचा लिए सही हो। मेकओवर एक्सपर्ट आमिर जाकिर के अनुसार, 'मानसून में परफेक्ट दिखने के लिए सादगी भरा हल्का मेकअप ही अच्छा रहता है। इस मौसम में वाटरप्रूफ उत्पादो का इस्तेमाल करे। इन दिनो लिपग्लॉस का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योकि

By Edited By: Publish:Sat, 29 Jun 2013 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
बारिश में भी बनी रहे खूबसूरती
बारिश में भी बनी रहे खूबसूरती

आजकल बाजार में मेकअप के सैकड़ो उत्पाद मौजूद हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए उनमे से चुने वे प्रोडक्ट, जो आपकी त्वचा लिए सही हो। मेकओवर एक्सपर्ट आमिर जाकिर के अनुसार, 'मानसून में परफेक्ट दिखने के लिए सादगी भरा हल्का मेकअप ही अच्छा रहता है। इस मौसम में वाटरप्रूफ उत्पादो का इस्तेमाल करे। इन दिनो लिपग्लॉस का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योकि नमी और उमस में यह फैलने लगता है और पूरा लुक खराब कर देता है। इसके बजाय लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।'
चेहरे के लिए
फाउंडेशन अपनी त्वचा के हिसाब से चुनें। मानसून के दौरान त्वचा अलग तरह से रिएक्ट करती है। पूरे साल में यह ऐसा समय होता है, जब त्वचा में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की आशंका अधिक रहती है। ऐसे में सही फाउंडेशन का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप विशेषज्ञो की सलाह ले सकती है। मानसून के दिनो में रोमछिद्रो का बंद होना एक आम समस्या है, जिससे त्वचा सांस नही ले पाती। ऐसे में प्रोडक्ट खरीदते समय यह जरूर देख ले कि उसके लेबल पर 'नॉन कॉमेडोजेनिक' लिखा हो, जिसका आशय होता है कि संबंधित प्रोडक्ट का इस्तेमाल रोमछिद्रो को बंद नही करता।
मिनरल्स है बेहतर
मानसून के दिनो में मिनरल पाउडर का इस्तेमाल करना अ'छा है, क्योंकि यह नॉन ग्रीसी होने के साथ ही त्वचा पर हल्का होता है। मशहूर सौंदर्य विशेषज्ञा शहनाज हुसैन बताती हैं, 'मिनरल मेकअप का टेक्सचर हल्का होता है। यह रोमछिद्रों को बंद नहींकरता और समस्या वाली त्वचा के लिए भी अच्छा रहता है। सबसे पहले मॉइश्चराइजिंग लोशन लगाएं और कुछ मिनट तक त्वचा को यूं ही छोड़ दें। फिर ब्रश पर थोड़ा फाउंडेशन ले। अतिरिक्त फाउंडेशन झाड़कर हटाने के बाद चीक्स से शुरू करते हुए चेहरे पर लगाए। इसे सर्कुलर मोशन में हल्के हाथो से लगाए। इसके लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस करने की जरूरत होगी।'
कई मुश्किलो का हल
बीबी क्रीम
बारिश के मौसम में बेस्ट है बीबी क्रीम। यह मेकअप को बहने से रोकती है। दरअसल बीबी क्रीम में मॉइश्चराइजर, सनब्लॉक, प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर एक साथ मौजूद रहता है। यही वजह है कि लंबे समय से बीबी क्रीम लोगो की पसंद रही है यानी आपके पर्स में बीबी क्रीम है तो कई जरुरते एक साथ हल हो जाएगी। कुछ ब्रांड्स अपनी बीबी क्रीम में कुछ और लाभ जैसे एंटी एजिंग, स्किन व्हाइटनिंग सीरम इत्यादि सम्मिलित होने की बात कहते है। बीबी क्रीम आपको बारिश के दिनो में चिपचिपा दिखने और मेकअप बहने की समस्या से निजात दिलाती है। इसके साथ ही यह त्वचा पर हल्की रहती है और उसे सांस लेने का मौका देती है। ब्लशर्स की बात करें तो पाउडर्ड ब्लशर्स की तुलना में क्रीम ब्लशर्स लंबे समय तक त्वचा पर टिकते है।
आंखों का मेकअप
आंखो के लिए भी वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें, ताकि वह बहे नहीं। 'यदि आप चाहती है कि आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे तो इसका एक आसान तरीका है। इसमें एक बूंद पानी मिलाकर लगाएं।', यह सुझाव है लैक्मे मेकअप एक्सपर्ट क्लिंट फर्नाडीज का। इस मौसम में मैट फिनिश के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेहतर है। दिन के लिए चाहिए परफेक्ट लुक तो वाटरप्रूफ या ट्रांस्पैरेंट मस्कारा इस्तेमाल करें और उसके साथ कलर्ड पेंसिल से आइब्रो को डिफाइन करें। रात के लिए वाटरप्रूफ आई लाइनर लगाएं, उसे थोड़ा फैलाएं और पुन: लाइनर लगाएं। इससे ऐसा लगेगा कि बगैर अधिक मेकअप के भी आपकी आंखे कितनी खूबसूरत है।
होठो की खूबसूरती
मानसून के दिनों के लिए न्यूड शेड्स में लिपस्टिक परफेक्ट है। न्यूड ब्राउन शेड या बेबी पिंक में हल्का मैट लुक देने वाली लिपस्टिक अच्छी लगेगी। यदि पाना चाहती है। सोफेस्टीकेटेड लुक तो इस्तेमाल करें सिर्फ मैट लिपस्टिक।

chat bot
आपका साथी