हॉट शॉवर+सनस्क्रीन न लगाना कर सकता है सर्दियों में स्किन खराब, ऐसे करें उसकी देखभाल

सर्दियों में स्किन की समस्या से हर कोई दो चार होता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना बस कुछ आदतें बदलनी है तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:17 AM (IST)
हॉट शॉवर+सनस्क्रीन न लगाना कर सकता है सर्दियों में स्किन खराब, ऐसे करें उसकी देखभाल
हॉट शॉवर+सनस्क्रीन न लगाना कर सकता है सर्दियों में स्किन खराब, ऐसे करें उसकी देखभाल

स्किन केयर यूं तो हर मौसम में जरूरी होती है, लेकिन विंटर में स्किन से रिलेटेड प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ने लगती है, इसलिए इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है, तो जानें कुछ विंटर स्किन केयर टिप्स के बारे में यहां...

यूज विटामिन ई मॉइश्चराइजर

विंटर में विटामिन ई से भरपूर मॉइश्चराइजर लगाएं। फेस क्लीन करने के बाद डेली डे और नाइट में इसे फेस पर अप्लाई कर लें।

बाथ विद मीडियम वॉटर

विंटर में लोग अक्सर ज्यादा गरम पानी से नहाते हैं, जिस वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। नहाने के लिए मीडियम वॉटर का इस्तेमाल करें।

लेस यूज ऑफ सोप

विंटर में सोप का यूज कम करें, क्योंकि इससे स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और स्किन ड्राई होने लगती है।

फेसपैक ऑफ कर्ड एंड शुगर

विंटर में स्किन की नमी एंड सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए दही और शुगर को मिक्स करें और फेस पर अप्लाई कर लें। 15 मिनट बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें।

डोंट डू टू मच एक्सफोलिएशन

बेशक एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स की प्रॉब्लम दूर होती है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें। एक बार का इस्तेमाल ही काफी है। इसके साथ ही ये आपकी स्किन टाइप पर भी डिपेंड करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो उसे बहुत ही आराम में एक्सफोलिएट करें।टेक केयर योर हैंड टू

स्किन और बॉडी के दूसरे पार्ट्स की ही तरह हाथों में भी कुछ ऑयल ग्लैंड्स होते हैं यही वजह है कि हाथों का मॉइश्चराजर बहुत जल्द गायब हो जाता है और उसे बार-बार मॉश्चराइज करने की जरूरत पड़ती है। तो खुजली और दरारों से बचे रहने के लिए जितनी बार भी हाथ धोएं, मॉइश्चराइज क्रीम लगाना बिल्कुल न भूलें।

chat bot
आपका साथी