Argan Oil For Skin: त्वचा और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है आर्गन ऑयल

Argan Oil For Skinआर्गन तेल में विटामिन-ए व विटामिन-ई की काफी मात्रा होती है साथ ही लिनोलिक एसिड ओमेगा-6 एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा और बालों को सूरज की किरणों से बचाते हैं

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:30 PM (IST)
Argan Oil For Skin: त्वचा और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है आर्गन ऑयल
Argan Oil For Skin: त्वचा और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है आर्गन ऑयल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Argan Oil For Skin: आर्गन ऑयल को लिक्विड गोल्ड कहा जाता है क्योंकि ये आयुर्वेद का दिया हुआ एक ऐसा तोहफा है जो न सिर्फ हमारी स्किन बल्कि बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। यही वजह है कि आर्गन ऑयल दुनिया के सबसे महंगे ऑयल में से एक है। यह एक ऑर्गैनिक तेल है जिसको मोरक्को के आर्गन वृक्ष से निकाला जाता है। यह कई पौषक तत्वों से भरपूर है और नियमित रूप से आपके बालों व त्वचा की देखभाल के लिए बेहद अच्छा है।

यह तेल चकत्ते से राहत देता है और घाव को तेज़ी से ठीक करता है। आर्गन तेल में विटामिन-ए और विटामिन-ई की प्रचुर मात्रा होती है, साथ ही लिनोलिक एसिड, ओमेगा-6, एंटीऑक्सिडेंट और खनिज होते हैं जो मॉइस्चराइजिंग, नरम बनाने के साथ-साथ त्वचा और बालों को सूरज की किरणों से बचाते भी हैं। 

मुंहासों को कम करता है

मुंहासों से प्रभावित त्वचा पर इसकी कुछ बूंदें ही उन्हें ठीक करने के लिए काफी होती हैं। यह तेल चिपचिपा नहीं है इसलिए यह त्वचा में संतुलित बनाए रखता है और कुदरती नमी देता है।

त्वचा की नमी

आर्गन तेल अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसके मौजूद विटामिन-ई और फैटी एसिड त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। ये तेल बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं होता, इसलिए इसे पूरे शरीर पर बॉडी मॉइश्चराइज़र की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

एंटी-एजिंग

इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व इस तेल को एंटी-एजिंग के लिए बेस्ट प्रोडक्ट बनाते हैं। यह आपकी त्वचा जवां और ग्लो के साथ कोमल भी बनाता है।

फटे होठों की देखभाल

आर्गन ऑयल रुखे और फटे होंठों को भी ठीक कर सकता है।

बालों की कंडिशनिंग

बालों को मुलायम, रेशमी और चमकदार बनाने के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्राकृतिक कंडिशनर के रूप में अद्भुत काम करता है। यह घुंघराले और दोमुंहे बालों के लिए भी उपयोगी है।

chat bot
आपका साथी