सर्दियों में अपनाएंगे ये टिप्स तो नहीं होंगे आपके बाल रुखे और बेजान

सर्दियों में बालों का रुखा और बेजान होना आम समस्या है। बाजार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके इनसे निजाता पाना बहुत मुश्किल होता है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 10:46 AM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 02:56 PM (IST)
सर्दियों में अपनाएंगे ये टिप्स तो नहीं होंगे आपके बाल रुखे और बेजान
सर्दियों में अपनाएंगे ये टिप्स तो नहीं होंगे आपके बाल रुखे और बेजान

बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। अगर बाल अच्छे ना हों तो आप कितनी भी कोशिश कर लें आपकी खूबसूरती में कहीं न कहीं कमी रह जाती है। यही कारण है कि जितनी देखभाल त्वचा की की जाती है उससे ज्यादा देखभाल अपने बालों की भी की जानी चाहिए। सर्दियों में न सिर्फ आपके त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है बल्कि आप अपने बालों के साथ भी यही समस्याओं का सामना करते हैं। हालांकि बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं जो आपके बालों को सर्दियों में मजबूत और खूबसूरत बनाने के दावा करते हैं लेकिन इस मामले में घरेलू नुस्खे उनसे ज्यादा प्रभावी होते हैं। इसे अपनाने से आपके बाल न ही नेचुरली ब्यूटीफुल होंगे बल्कि उनमें जरुरी चमक और नर्माहट भी आएगी। ये आपके बालों में नमी बनाये रखने में मददगार साबित होगा। पेश है ये टिप्स-

गर्म तेल का ट्रीटमेंट


बालों में तेल लगाना बहुत जरुरी होता है इसके लिए कोई भी तेल जैसे बादाम, जैतून या नारियल का तेल ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप बादाम का तेल, जैतून का तेल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर 4-5 मिनट के लिए गर्म कर लें। अधिक गर्म तेल आपके बालों को और सिर को नुक्सान पहुंचा सकता है। सिर में हल्के गुनगुने तेल को अपनी उंगलियों की सहायता से 5-10 तक मालिश करें। इसके बाद बालों पर एक गर्म तौलिया लपेंटें। एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें फिर हल्के शैंपू से धो लें।

केला और एवोकैडो का ट्रीटमेंट


एक पका केला और दो पका एवोकैडो को अच्छी तरह से मैश करके मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगा लें। से बालों पर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे सादे पानी और एक हल्के शैंपू से धो लें। ये ट्रीटमें ट आपके बालों में नमी बनाये रखने में सहायक होता है।

अंडे का ट्रीटमेंट


एख कटोरी में दो अंडे की सफेदी लेकर इसमें चार बड़े चम्मच पानी को मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को पूरे बालों पर लगायें। अब इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें फिर सादे पानी और शैंपू से धो लें। ये उपचार भी आपके बालों में नमी को बरकरार रखता है।

चावल के दूध से ट्रीटमेंट


चावल को पानी के साथ पीसकर चावल का दूध तैयार किया जाता है। इस एक कप दूध में तीन बड़े चम्मच शहद मिलायें। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों पर टिप्स और लटों पर अच्छी तरह से लगायें। 5 से 20 मिनट के लिए छोड़ने के बाद इसे सादे पानी से धो लें। इससे आपके बालों में अच्छी खूशबू आएगी। इससे आप चमकदार और चिकने बाल पा सकते हैं।

केले और जैतून के तेल का प्रयोग


केले की प्यूरी और जैतून के तेल को आपस में मिला कर मिक्सचर बना लें। इसका प्रयोग सिर की त्वचा और बालों पर करें। आधे घंटे छोड़ने के बाद इसे किसी अच्छे माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आप स्वस्थ और नर्म बाल पा सकते हैं।

बालों के लिए प्रभावी नारियल का तेल


नारियल का तेल बालों के लिए हमेशा से बेस्ट साबित हुआ है। अगर सर्दियों में रुखे बालों से परेशान हैं तो इनमें नारियल का तेल लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल घने और बाउंसी होंगे साथ ही ये आपके बालों में नमी को बढ़ाता है।

बालों का झड़ना कैसे रोकें


सर्दियों में रुखेपन की वजह से डैंड्रफ एक आम समस्या बन जाती है जिसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इसके उपचार के लिए आलू, चाय और नींबू के का पेस्ट बना लें फिर इसे बालों पर लगायें। कुछ देर छोड़ने के बाद शैंपू कर लें। ब्लो ड्राई करने के बाद अपने बालों की खूबसूरती देखें।

घने बालों के लिए इस्तेमाल करें लौकी
लौकी और शहद का पेस्ट बना कर हेयर पैक तैयार कर लें। इसे सिर की त्वचा और बालों पर प्रयोग करें। 15 मिनट तक छोड़ने के पश्चात नरम और मुलायम बाल प्राप्त करें।

chat bot
आपका साथी