खूबसूरती बढ़ाने के साथ जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर करता है चारकोल मास्क

ऐक्टिवेटेड चारकोल फेस मास्क से चेहरे की खोई खूबसूरती को वापस पाया जा सकता है। ब्लैकहेड्स हों या दाग-धब्बे स्किन से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं का इलाज है चारकोल फेस मास्क। आइए जानें कैसे तैयार करें इसका असरदार फेस मास्क।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 01:11 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 01:11 PM (IST)
खूबसूरती बढ़ाने के साथ जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर करता है चारकोल मास्क
चारकोल फेस मास्क लगाए हुए एक युवती

ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. विदुषी जैन के मुताबिक, खूबसूरती बढ़ाने के साथ चारकोल त्वचा संबंधी कई समस्याएं जैसे एग्जिमा और सिरोसिस से छुटकारा भी दिलाता है। इससे जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स भी खत्म हो जाते हैं। खुले पोर्स को बंद करने और त्वचा को गहराई से सफाई करने के लिए चारकोल कैप्सूल में गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

1. खुले पोर्स के लिए

चारकोल + विटामिन ई

ऐक्टिवेटेड चारकोल त्वचा की गहराई में पहुंचकर गंदगी व टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करता है। त्वचा को साफ करने के साथ उसे पोषण भी देता है। आप चाहें तो इसमें शहद, ऑलिव ऑयल, शिया बटर या नारियल तेल मिलाकर भी यूज कर सकती हैं।

सामग्री

3 ऐक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल, 1 टीस्पून बेंटोनाइट क्ले, कुछ बूंदें विटामिन ई ऑयल, थोड़ी सी ग्लिसरीन, 1 टीस्पून शहद

विधि

- एक बोल में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में थोड़ा-सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

- करीब 10 मिनट के बाद पैक को धो लें।

2. पील-ऑफ मास्क

चारकोल + बेंटोनाइट क्ले

यह मास्क त्वचा में निखार के साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी मिटाएगा। नारियल तेल त्वचा को चमक और पोषण प्रदान करता है।

सामग्री

1 टेबलस्पून लकड़ी का कोयला, 1 टेबलस्पून बेंटोनाइट क्ले, 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा, 1 टेबलस्पून नारियल तेल

विधि

- कांच के बोल में सारी सामग्री डालें।

- ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।

- इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब यह मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरा धो लें।

- अब इसे टॉवल से पोछें और मॉयस्चराइजर लगाना न भूलें।

3. ब्लैकहेड्स हटाएं

चारकोल + पीवीए ग्लू

चारकोल के साथ पीवीए गोंद मिलाने से जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स हटाए जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके फर्क देखें।

सामग्री

2 चारकोल टैबलेट, 1 टीस्पून पॉलीविनाइल एसिटेट ग्लू

विधि

- बोल में दोनों सामग्री डालकर मिलाएं।

- इस पेस्ट को चेहरे पर अपनी उंगलियों से लगाना शुरू करें। इसकी एक समान लेयर लगाएं।

- 20 मिनट के बाद हल्के हाथों से खींचते हुए निकालें और धो दें। इस मास्क का इस्तेमाल दो महीने में एक बार ही करें।

chat bot
आपका साथी